दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

द‍िल्‍ली में लोकसभा चुनाव संपन्‍न, इन जगहों पर होगी मतगणना, देखें काउंट‍िंग सेंटर्स की पूरी ल‍िस्‍ट - Lok Sabha Election 2024

Delhi Lok Sabha Election 2024: दिल्ली की सात लोकसभा सीटों के लिए हुए चुनाव के मतों की गणना दिल्ली के सात मतगणना केंद्रों पर होगी. दिल्ली के हर एक लोकसभा क्षेत्र में एक काउंट‍िंग सेंटर बनाया गया है.

दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए काउंट‍िंग सेंटर्स की ल‍िस्‍ट
दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए काउंट‍िंग सेंटर्स की ल‍िस्‍ट (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 25, 2024, 9:01 PM IST

Updated : May 26, 2024, 3:07 PM IST

नई द‍िल्‍ली: दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर शनिवार (25 मई) को मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. सुबह 7 से शुरू हुई मतदान प्रक्रिया शाम 6 बजे तक चली. द‍िल्‍ली में 6 बजे तक 54.31 फीसदी मतदान रिकॉर्ड क‍िए जाने की सूचना है. अब 4 जून को आने वाले नतीजों की भी पूरी तैयारी कर ली गई है. दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से दिल्ली में सात जगहों पर काउंटिंग केंद्र बनाए गए हैं. हर लोकसभा क्षेत्र में एक मतगणना केंद्र
बनाया गया है.

दिल्ली सीईओ कार्यालय की ओर से जारी की गई काउंटिंग सेंटर ल‍िस्‍ट के मुताबिक चांदनी चौक लोकसभा सीट पर हुए चुनाव की मतगणना सर्वोदय कन्या विद्यालय, भरत नगर में की जाएगी. इसके अलावा इस बार सबसे हॉट सीट के रूप में जानी जाने वाली नॉर्थ ईस्ट लोकसभा सीट के लिए काउंटिंग सेंटर आईटीआई नंद नगरी को बनाया गया है. वहीं, ईस्ट दिल्ली लोकसभा सीट की मतगणना कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स व‍िलेज स्पोर्ट्स कांप्लेक्स नजदीक अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन पर होगी.

दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए काउंट‍िंग सेंटर्स की ल‍िस्‍ट (Etv bharat)

ये भी पढ़ें: नॉर्थ ईस्‍ट सीट पर मुस्‍ल‍िम मतदाताओं में वोटिंग को लेकर उत्‍साह, मतदान के लिए पहुंच रहे हर वर्ग के वोटर

चुनाव कार्यालय के मुताबिक नई दिल्ली सीट की वोटिंग की गणना अटल आदर्श बंगाली बालिका प्राथमिक विद्यालय, गोल मार्केट में की जाएगी. वहीं, उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट पर हुए मतदान की गिनती दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, मेन रोड बवाना, शाहबाद दौलतपुर में होगी. इसके अलावा वेस्ट दिल्ली लोकसभा सीट के लिए हुए मतदान की गणना एनएसयूटी, सेक्टर 3, द्वारका और दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट पर हुए मतदान की मतगणना जीजाबाई आईटीआई फॉर वूमेन स‍िरी फोर्ट में की जाएगी.

सूत्रों के मुताबिक इन सभी मतगणना केंद्रों पर भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. दिल्ली पुलिस के अलावा पैरामिलिट्री फोर्सेस को इन सेंटरों पर लगाया गया है. मतदान के बाद सभी ईवीएम और वीवीपीएटी मशीनों को इन काउंटिंग सेंटरों पर बने स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा. इसके बाद आगामी 4 जून को एक साथ आने वाले चुनाव नतीजे के दिन ही इनको खोला जाएगा.

बता दें कि अभी लोकसभा चुनाव का छठा चरण संपन्न हुआ है. अभी 1 जून को देश के कई राज्यों में सातवें चरण यानी अंतिम चरण की वोटिंग होना बाकी है. इसके बाद 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जा सकेंगे.

ये भी पढ़ें :दिल्ली में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी, वोट डालने पहुंचे वोटर्स किन मुद्दों पर चुनेंगे सरकार जानिए

Last Updated : May 26, 2024, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details