जयपुर. भाजपा ने लोकसभा चुनावों में 11 सीटों पर करारी हार के बाद अब आने वाले पांच विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. प्रदेश मुख्यालय में सभी विधानसभा पर लगे विस्तारकों की बैठक हुई. इस बैठक में लोकसभा चुनाव परिणामों पर मंथन हुआ. ग्रास रुट पर हार के कारणों की रिपोर्ट ली गई. वहीं, आगामी लोकसभा, पंचायती राज और नगर निकाय चुनाव की रणनीति पर चर्चा हुई.
180 विस्तारक पहुंचे : बैठक में 200 विधानसभा करीब 180 विस्तारक मौजूद रहे , बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई . इस दौरान लोकसभा चुनाव के परिणाम की समीक्षा से लेकर राजस्थान में होने वाले उपचुनाव को लेकर चर्चा हुई , बताया जा रहा है कि विस्तारकों से लोकसभा परिणामों को लेकर बात की तो सामने आया कि आपसी भितरघात और टिकट वितरण में जातीय समीकरणों को नजरअंदाज करना पार्टी को नुकसान दे गया. इसके साथ संगठन के स्तर पर जिस तरह की चुनावी रणनीति होनी चाहिए थी वो नहीं हो पाई, लगातार मिल रही शिकायतों पर समय पर एक्शन नहीं लिया गया जिसकी वहज से चुनाव में नुकसान उठाना पड़ा.
काम का समय कम मिला : डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा कि हमारी स्ट्रेंथ है, वह हमारे कार्यकर्ता हैं और जो विस्तारक हैं, उनकी बैठक हुई है. जिसमें विस्तार से चर्चा हुई है. दीया कुमारी ने कहा कि हमारी पार्टी हमारा संगठन इस तरह कार्यक्रम लगातार करता है, जिसमें फीडबैक लेना, क्या काम हो रहा है, ग्राउंड लेवल पर क्या हो रहा है ? जनता क्या चाहती है ? इनपर चर्चा होती है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता हमारे रीढ़ की हड्डी हैं. आज हम इसलिए इस तरह के फीडबैक लेते हैं तो कई बातें भी निकल कर आती हैं. आगे हमें क्या करना चाहिए, उसे लेकर भी हम सुझाव लेते हैं. कम्युनिकेशन बना रहे, जनता के बीच और इसके लिए क्या हमें करना चाहिए, यह निकल कर आएगा.