भीलवाड़ा.नामांकन दाखिल करने के बाद भीलवाड़ा में सभी दलों के प्रत्याशी अपने-अपने वादों और मुद्दों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं और उन्हें जिताने की अपील कर रहे हैं. वस्त्र नगरी भीलवाड़ा सीट पर इस बार मुख्य मुकाबला भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल और कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर सीपी जोशी के बीच है. भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशी चुनावी मैदान में जीतने के लिए हर संभव प्रयास में लगे हुए हैं. इस रोचक मुकाबले पर प्रदेशभर की नजरें टिकी हुई हैं. दूसरे चरण में 26 अप्रैल को भीलवाड़ा सीट पर वोट डाले जाएंगे.
भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में जिले की पांच विधानसभा, जिसमें भीलवाड़ा, आसींद ,सहाड़ा, माण्डल, मांडलगढ़, शाहपुरा, जहाजपुर और बूंदी जिले की हिंडोली विधानसभा सीट शामिल है. इस सीट पर कुल मतदाता 21 लाख 47 हजार 159 हैं, जो प्रत्याशी के भविष्य का फैसला तय करेंगे. इन 21 लाख 47 हजार 159 मतदाताओं में से 10 लाख 89 हजार 428 पुरुष और 10 लाख 57 हजार 713 महिला मतदाता हैं.
भीलवाड़ा में रोचक हुआ मुकाबला. इसे भी पढ़ें-कांग्रेस को बड़ा झटका, PM मोदी की रैली के मंच पर मानवेंद्र सिंह की हुई 'घर वापसी' - LOK SABHA ELECTION 2024
2019 में रिकॉर्ड मतों से जीते थे बीजेपी प्रत्याशी : भीलवाड़ा सीट पर इस बार चुनाव में भाजपा, कांग्रेस, बसपा समेत कुल दस उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इस लोकसभा सीट के लिए अब तक हुए चुनाव में ज्यादातर कांग्रेस का दबदबा रहा है. अब तक 18 बार चुनाव हुए, जिसमें 9 बार कांग्रेस, 5 बार भाजपा और चार बार अन्य दलों के प्रत्याशी जीते. पिछले दो चुनाव की अगर बात करें, तो वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में यहां वर्तमान सांसद सुभाष बहेड़िया विजयी हुए थे. 2019 में भी भाजपा से सुभाष बहेडिया देश में चौथी और राजस्थान में सर्वाधिक 6 लाख 12 हजार रिकॉर्ड मतों से जीतकर संसद पहुंचे थे.
इस बार लोकसभा चुनाव के मैदान में भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों के साथ ही गहलोत सरकार में हुए पेपर लीक और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी सी.पी. जोशी 2009 लोकसभा चुनाव में विजय होकर केंद्र में मंत्री रहे, उस समय भीलवाड़ा जिले में उन्होंने चंबल पेयजल योजना और राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण पर किए काम के मुद्दे को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं. वैसे तो भीलवाड़ा लोकसभा सीट पर चुनाव मैदान में 10 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा के प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल और कांग्रेस प्रत्याशी डॉ सीपी जोशी के बीच देखने को मिल रहा है.