कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दूबे का बयान जमशेदपुर:लोकसभा चुनाव 2024 में महागठबंधन में शामिल कांग्रेस और जेएमएम अपनी अपनी दावेदारी जमशेदपुर लोकसभा सीट पर कर रहे हैं. जेएमएम का कहना है झारखंड अलग राज्य के आंदोलन में जमशेदपुर प्रभावशाली रहा है. आंदोलनकरियों को चुनाव लड़ने का हक है. जबकि कांग्रेस का कहना है वर्तमान में जमशेदपुर की सीट कांग्रेस के लिए अनुकूल है, इसलिए जेएमएम को यह सीट छोड़ देना चाहिए. अब फैसला शीर्ष नेताओं के पाले में है.
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तारीखों का एलान जल्द ही हो सकता है. देश में राजनीतिक दलों ने अपनी जीत की बिसात बिछाना शुरू कर दिया है. हर पार्टी के उम्मीदवार संसद भवन में जाने का सपना देख रहे हैं. इधर, एनडीए और इंडिया ब्लॉक के बीच लोकसभा सीट के लिए मंथन जारी है. झारखंड की राजनीति में जमशेदपुर और पूर्वी सिंहभूम जिला चर्चित रहा है. महागठबंधन वाली सरकार में शामिल दल झारखंड के सभी 14 लोकसभा सीट पर खुद को स्थापित करने में लग गए हैं. हालांकि सीटों का बंटवारा नहीं हो पाने के कारण जमशेदपुर में जेएमएम और कांग्रेस के सुर अलग हैं.
'जेएमएम आंदोलनकारी पार्टी है, अलग राज्य की लड़ाई में जमशेदपुर का काफी योगदान रहा है. जिसे देखते हुए आंदोलनकारियों के इस जिले से चुनाव लड़ने के लिए जेएमएम की दावेदारी बनती है. कांग्रेस हमारी सहयोगी है मिलकर चुनाव लड़ेंगे. जल्द ही इसका फैसला हो जाएगा.'- मोहन कर्मकार, जेएमएम के वरिष्ठ नेता सह प्रदेश प्रवक्ता
खुद को जल जंगल जमीन कहने वाली पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला कमेटी सदस्य लोकसभा में अपना प्रत्याशी उतारने की जुगत में हैं, जबकि कांग्रेस इस बार हर हाल में इस सीट से टिकट के लिए दावेदारी चाहती है. जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र से कुल 23 नेताओं ने चुनाव लड़ने के लिए आवेदन दिया है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है. इनमें से दो महिलाएं भी शामिल हैं, जेवीएम की टिकट पर चुनाव लड़कर सांसद रहे डॉ अजय कुमार भी मैदान में उतरने की तैयारी में हैं.
कांग्रेस में जमशेदपुर लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने की दावेदारी इन लोगों ने पेश की है.
- डाॅ अजय कुमार
- अजय सिंह
- राकेश्वर पांडेय
- बिजय खाॅ
- राकेश तिवारी
- अनिल कुमार तिवारी
- अवधेश कुमार सिंह
- जितेन्द्र सिंह
- राम वृक्ष गुप्ता
- सनत चक्रवर्ती काल्टू
- महेश खिरवाल
- कमलेश कुमार पांडेय
- खगेनचन्द्र महतो
- पुनीता चौधरी
- अजय महतो
- अजय मंडल
- संजय कुमार यादव
- योगेन्द्र सिंह राठौर
- अशोक महतो ललटू
- सुबोध सिंह सरदार
- अपर्णा गुहा
पिछले दिनों जेएमएम जिला समिति की बैठक में चुनावी रणनीति पर चर्चा करते हुए लोकसभा सीट पर जीत के लिए पूरी ताकत झोंकने की रणनीति बनाई गई. झारखंड के अलग राज्य बनने के बाद जमशेदपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी की दावेदारी सबसे ज्यादा रही है. यहां से 2004 लोकसभा चुनाव में सुनील महतो, 2009 में बीजेपी से अर्जुन मुंडा, 2014 और 2019 में बीजेपी के विद्युत वरण महतो ने जीत दर्ज की है. इस लोकसभा सीट पर एक बार फिर बीजेपी ने विद्युत वरण महतो को टिकट दिया है. वहीं, झारखंड के अलग राज्य बनने के बाद से अब तक कांग्रेस इस लोकसभा सीट पर खुद को स्थापित नहीं कर पाई है.
'वर्तमान में परिस्थितियां जेएमएम नहीं कांग्रेस के लिए अनुकूल हैं. हम लोगों ने प्रखंड बूथ स्तर तक तैयारी कर ली है. इसलिए हम लोगों ने समझाने का प्रयास किया है कि इस बार गठबंधन के तहत कांग्रेस को चुनाव लड़ने दिया जाए. लगातार दो बार से जीतने वाली भाजपा को कांग्रेस हराने का काम करेगी. इसे लेकर कार्यकर्ताओं में जोश है. नेताओं और कार्यकर्ताओं की भावनाओं से शीर्ष नेताओं को अवगत कराया गया है. पहली बार 23 लोगों ने चुनाव लड़ने की दावेदारी की है. जिसकी सूची प्रदेश अध्यक्ष को भेजी गई है. अब आलाकमान के निर्णय का इंतजार है.'- आनंद बिहारी दुबे, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, पूर्वी सिंहभूम