भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी भरतपुर.लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं. इसी के तहत सोमवार को भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी भरतपुर पहुंचे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बड़े नेता भाजपा ज्वाइन कर रहे हैं. आम कांग्रेसी मान कर बैठा है कि कांग्रेस की नाव में छेद हो चुका है. कांग्रेस का न तो नेतृत्व है, न नीति है और न कोई कार्यक्रम है. ऐसी कांग्रेस के साथ कोई नहीं रहना चाहता.
गहलोत भाजपा की चिंता छोड़िए :उन्होंने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए जनता से अपील करते हुए कहा कि एक बार फिर नरेंद्र मोदी की सरकार बनवाएं, 400 पार सीटों के साथ जीत दिलाएं. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर उन्होंने कहा कि महेंद्रजीत सिंह मालवीय, लालचंद कटारिया, यशपाल मिर्धा जैसे नेता भाजपा ज्वॉइन कर रहे हैं. गहलोत भाजपा की चिंता छोड़िए. आम कांग्रेसी मान कर बैठा है कि कांग्रेस की नाव में छेद हो चुका है. नाव डूबने से पहले कूद जाओ.
पढ़ें. SBI इलेक्टोरल बॉन्ड पर गहलोत का तीखा बयान, मोदी की गारंटी को लेकर भी खड़े किए सवाल
अमन चैन के लिए काम होगा:चतुर्वेदी ने कहा कि प्रदेश में एसआईटी गठित कर रीट पेपर लीक मामले में कार्रवाई की जा रही है. बड़े-बड़े लोगों के पोल खुल रहे हैं. आश्चर्य नहीं होगा कि कुछ दिनों में कांग्रेस के कई बड़े नेताओं के गिरेबान तक भी हाथ पहुंचेगा. गहलोत के राज में 5 साल तक प्रदेश में माफियाओं का राज चला. आज सीएम भजनलाल के नेतृत्व में माफियाओं पर चोट हो रही है. प्रदेश में राजनीतिक आधार पर नहीं बल्कि अमन चैन के लिए काम होगा.
नरेंद्र मोदी जो कहते हैं वो करते हैं :चतुर्वेदी ने कहा कि भाजपा लोकसभा चुनाव को देखते हुए अपने संकल्पों के संकलन के साथ यात्रा शुरू कर रही है. भाजपा अपने संकल्पों को जनता के सामने रखेगी. भाजपा ने विधानसभा चुनाव से पहले भी अपने संकल्प जनता के सामने रखे थे, जिन्हें चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आगामी दो-तीन साल में राजस्थान बिजली में आत्मनिर्भर बनकर खड़ा होगा. उन्होंने दावा किया कि देश में एक बार फिर नरेंद्र मोदी सरकार बनने जा रही है. मोदी ने आगामी 5 साल की कार्ययोजना पर भी काम शुरू कर दिया है. आम आदमी में यह विश्वास पैदा हुआ है कि नरेंद्र मोदी जो कहते हैं वो करते हैं. चाहे शौचालय की बात हो, चाहे जनधन के खाते और अन्नपूर्णा की बात हो.
पढ़ें. राजस्थान में सियासी उठापटक जारी, चूरू सांसद राहुल कस्वां ने थामा कांग्रेस का 'हाथ'
ईआरसीपी पर कांग्रेस 5 साल तक राजनीति करती रही : उन्होंने कहा कि देश में 80 करोड़ गरीब लोगों को अनाज देने का काम नरेंद्र मोदी सरकार कर रही है. पहली बार किसान सम्मन निधि मोदी सरकार ने शुरू की और देश में रबी और खरीफ की फसल पर हर वर्ष बढ़ाकर समर्थन मूल्य देने का काम किया. राजस्थान में भजनलाल शर्मा सरकार बने 3 महीने हुए हैं और जो वादे करके आए थे वो चरणबद्ध तरीके से पूरे किए जा रहे हैं. ईआरसीपी पर कांग्रेस 5 साल तक राजनीति करती रही, लेकिन भजनलाल सरकार ने सिर्फ 25 दिन में एमपी सरकार के साथ समझौता कर दिया. चतुर्वेदी ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि एक बार फिर भाजपा को वोट देकर नरेंद्र मोदी सरकार बनवाएं. राजस्थान की 25 सीटों के साथ 400 पार सीटों पर जीत से मोदी सरकार बने.