बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कल पटना के पालीगंज से हुंकार भरेंगे अमित शाह, केंद्रीय टीम के साथ जिला प्रशासन ने लिया जायजा

Lok Sabha Election 2024: तारीखें तय होने से पहले ही लोकसभा चुनाव का घमासान परवान चढ़ने लगा है. 5 दिनों के अंदर पीएम मोदी के दो दौरों के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पटना की धरती से हुंकार भरेंगे. अमित शाह 9 मार्च को पालीगंज में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. इसको लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी हैं, पढ़िये पूरी खबर,

अमित शाह की चुनावी सभा
अमित शाह की चुनावी सभा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 8, 2024, 4:36 PM IST

अमित शाह का चुनावी दौरा

पटना:पीएम नरेंद्र मोदी के दो दौरों के बाद अब केंद्रीय गृहमंत्री लोकसभा चुनाव के रण में पटना की धरती से हुंकार भरेंगे. अमित शाह 9 मार्च को पालीगंज में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. सभा को लेकर बीजेपी पटना जिला ग्रामीण की बैठक हुई जिसमें सांसद रामकृपाल यादव भी मौजूद रहे वहीं केंद्रीय और स्थानीय प्रशासन की टीम ने सभास्थल का जायजा लिया.

कृषि मैदान में होगी शाह की सभा: अमित शाह की सभा का आयोजन पालीगंज के कृषि मैदान में होगा. सभा को सफल बनाने के लिए पार्टी की जिला ग्रामीण इकाई ने बैठक की. बैठक में पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव, पालीगंज की पूर्व विधायक उषा विद्यार्थी, बीजेपी पटना जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के अलावा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.

अमित शाह का चुनावी दौरा

एक लाख लोगों के जुटने का दावाः सभा की तैयारियों को लेकर बीजेपी के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सभा को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है. सभा को सफल बनाने के लिए पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता जी-जान से जुटा हुआ है. धर्मेंद्र कुमार ने सभा में कम से कम 1 लाख लोगों के शामिल होने का भी दावा किया.

केंद्रीय टीम के साथ स्थानीय प्रशासन ने लिया जायजा: कार्यक्रम को लेकर पटना पश्चिम सिटी एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि गृहमंत्री के कार्यक्रम को लेकर केंद्रीय टीम के साथ बैठक हुई. साथ ही बीजेपी के स्थानीय नेताओं के साथ भी बैठक की गयी.कार्यक्रम को लेकर सभा स्थल में तीन हैंगर बनेंगे जिसमें लोगों की ठहरने की व्यवस्था रहेगी. वहीं सुरक्षा के लिए 300 जवानों की तैनाती की जाएगी और ड्रोन के जरिए भी नजर रखी जाएगी.

सभास्थल का जायजा लेने पहुंचे पुलिस अधिकारी

2019 में हुई थी पीएम मोदी की सभाः 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी ने पालीगंज के कृषि मैदान में जनसभा को संबोधित किया था. तब लाखों लोगों की भीड़ पीएम मोदी को सुनने आई थी. बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के रामकृपाल यादव ने आरजेडी की मीसा भारती को हराकर लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की थी.

ये भी पढ़ेंःबीजेपी कोर कमिटी की बैठक, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा दिल्ली हुए रवाना

ये भी पढ़ेंःउपेंद्र कुशवाहा से संजय जायसवाल ने की मुलाकात, सीट शेयरिंग को लेकर क्या बन गई बात?

ABOUT THE AUTHOR

...view details