देहरादून: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान है. वहीं बुधवार शाम पांच बजे चुनाव प्रचार का शोर थम गया है. जिसके तहत अब कोई भी राजनीतिक पार्टी जनसभाएं नहीं कर पाएंगी. ऐसे में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन राजनीतिक पार्टियों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी.हालांकि पार्टियां अब डोर-टू डोर अभियान चलाकर जनता को लुभाने का काम करेंगी.
19 अप्रैल को उत्तराखंड में होना है मतदान:बता दें कि 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव का पहला चरण है. पहले चरण में ही देवभूमि उत्तराखंड की अल्मोड़ा लोकसभा सीट, गढ़वाल लोकसभा सीट, नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट, हरिद्वार लोकसभा सीट और टिहरी लोकसभा सीट पर मतदान होना है.
अजय टम्टा और प्रदीप टम्टा आमने-सामने:अल्मोड़ा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अजय टम्टा और कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा आमने-सामने हैं. गढ़वाल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी और कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है. नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट और कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी आमने-सामने हैं.