पटना:लोकसभा चुनाव 2024 का चुनाव अब संपन्न होने वाला है. सातवें और आखिरी चरण के लिए बिहार की 8 सीटों पर वोटिंग हो रही है.लोकतंत्र के इस महापर्व में हर वर्ग के लोगों ने बढ़ चढ़कर वोट किया है. ऐसे में पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के मसौढ़ी मुख्यालय स्थित रहमतगंज मोहल्ले में बने मतदान केंद्र पर एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला.
मतदान के दौरान एक बकरा बना आकर्षण का केंद्र: मतदान केंद्र पर एक मतदाता अपने बकरे के साथ मतदान करने पहुंचा और वोट कास्ट किया. जब बकरे के मालिक मोहम्मद खालिद मतदान करने बूथ के अंदर गए तो बकरा बूथ के बाहर डटा रहा. हालांकि इस बीच वहां के सुरक्षाकर्मियों ने बकरे को हटाने की काफी कोशिश की लेकिन वह टस से मस नहीं हुआ. कई लोगों ने उसे भगाने की काफी कोशिश की लेकिन वह बकरा नहीं भागा.
मालिक के साथ मतदान केंद्र पहुंचा बकरा: सुरक्षाकर्मी भी बकरे की जिद के आगे हार मान गए और उसके मालिक के बाहर आने का इंतजार करने लगे. जब बकरे का मालिक वोट डालकर बाहर आया तो बकरा अपने मालिक के साथ उसके पीछे-पीछे चला गया. रहमतगंज के निवासी मोहम्मद खालिद ने बताया कि जब सुबह में घर से वोट देने निकले थे तो बकरा भी मेरे साथ पीछे-पीछे हो लिया.
"उसे कई बार घर पर रखने की कोशिश किया लेकिन वह नहीं माना. साथ में आ गया और जब तक हमने वोट कास्ट नहीं किया तब तक वह मतदान केंद्र पर ही डटा रहा. वोट देकर जब मैं बाहर आया तो मेरा बकरा मेरे साथ चलने लगा."- मोहम्मद खालिद, मतदाता