सोनीपत: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर हरियाणा में पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. प्रदेश के विभिन्न जिलों में पुलिस अवैध शराब बेचने वालों पर लगाम लगाने का काम कर रही है. इसी कड़ी में हरियाणा के सोनीपत में पुलिस एवं एक्साइज विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध शराब पकड़ी है. पुलिस ने अलग-अलग थानों में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
सोनीपत में अवैध शराब बरामद: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस लगातार नाकाबंदी कर जांच कर रही है. वहीं, जिला पुलिस एवं एक्साइज विभाग की टीम ने अलग-अलग जगहों पर अवैध शराब पकड़ी है. सोनीपत पुलिस एसटीएफ एवं एक्ससाइज विभाग द्वारा अलग-अलग जगहों पर चेकिंग कर 32 लाख की अवैध शराब और 3 लाख रुपए कैश बरमाद किया गया है. माना जा रहा है कि इस शराब का इस्तेमाल लोकसभा चुनाव को लेकर वोटरों को लुभाने के लिए किया जाना था.
उत्तर प्रदेश में सप्लाई करने की थी तैयारी: खरखोदा पुलिस ने KMP और पिपली के बीच शराब के ठेके के पीछे मकान में भारी मात्रा में अंग्रेजी, देसी और बियर की खेप बरामद की है. अवैध शराब को उत्तर प्रदेश में सप्लाई करने की तैयारी थी. इसकी कीमत करीब 26 लाख रुपए बताई जा रही है.