भुवनेश्वर/जयपुर.'ओडिशा की जनता अब समझ गई है कि भाजपा-बीजेडी दोनों भाई-भाई हैं. भाजपा-बीजेडी एक सिक्के के दो पहलू हैं. ओडिशा की जनता सरकार बदलना चाहती है. लोगों को समझ आ गया है कि बीजेडी को वोट देने का मतलब भाजपा को वोट देना है.'एआईसीसी महासचिव सचिन पायलट ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में ये कहा.
चुनाव खत्म होते ही ये एक हो जाएंगे :ओडिशा दौरे पर रहे सचिन पायलट ने कहा कि चुनाव से पहले भाजपा-बीजेडी एक थे, लेकिन अब अलग हो गए हैं और चुनाव खत्म होते ही ये एक हो जाएंगे. राज्य के हर कोने में कांग्रेस का समर्थन है. ओडिशा की जनता बीजेडी को नहीं, बल्कि कांग्रेस को जिताएगी. कांग्रेस आम लोगों, सभी वर्गों के लिए गारंटी देती है, कांग्रेस ने अपनी इच्छा जाहिर की है. उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि ओडिशा की जनता बीजेडी को नहीं, बल्कि कांग्रेस को जिताएगी. ओडिशा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करेगी. अब पूरे देश में जनमत इंडिया ब्लॉक के पक्ष में जाएगा.