जयपुर. लोकसभा चुनाव के रण में गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अनूपगढ़ में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस सभा में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद थे. अशोक गहलोत ने कहा कि यह चुनाव बीकानेर से चुनाव लड़ रहे गोविंदराम मेघवाल और श्रीगंगानगर से चुनाव लड़ रहे कुलदीप इंदौरा का चुनाव नहीं है. यह देश में लोकतंत्र को बचाने और आने वाली नस्लों को बचाने का चुनाव है. वहीं, गोविंद डोटासरा ने कहा कि इस बार भाजपा और भाजपा प्रत्याशियों के मौरिया बुलाना (सबक सीखना) है.
यह किसानों की धरती, जिसने मोदी को झुकाया :गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि यह किसानों की धरती है, जहां किसानों ने मोदी सरकार के तीन काले कानून के खिलाफ आवाज बुलंद की. 13 महीने तक सीमा पर धरना देकर देश के प्रधानमंत्री को झुकने और माफी मांगने के लिए मजबूर किया. किसानों के खिलाफ भाजपा की ओर से लाए गए भूमि अधिग्रहण कानून का राहुल गांधी ने पुरजोर विरोध किया था. उन्होंने कहा कि इन किसानों को पानी चाहिए और फसल का पूरा दाम चाहिए. इसके अलावा कुछ नहीं चाहिए. मोदी सरकार दस साल से किसानों को कुचलने और परेशान करने का काम कर रही है.
पढ़ें. अनूपगढ़ में बोले राहुल गांधी, मोदी ने अपने उद्योगपति मित्रों के 16 लाख करोड़ का कर्ज किया माफ
मंत्री को जनता ने बना दिया अग्निवीर मंत्री :उन्होंने भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा ने चलते चुनाव में प्रत्याशी को मंत्री बना दिया था. उस मंत्री को यहां की जनता ने अग्निवीर मंत्री बना दिया. शपथ लेने के बाद उस मंत्री ने मंत्रालय भी नहीं संभाला और जनता से उसे अग्निवीर मंत्री बनाकर वापस भेज दिया. उन्होंने कहा कि यह किसानों की धरती मोदी सरकार को झुकाने और सत्ता से हटाने का दम रखती है. उन्होंने दावा किया की राजस्थान में कांग्रेस भाजपा से ज्यादा सीट लाएगी.