भोजपुर:बिहार के आरा में चुनावी सभा को सम्बोधित करने आए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम में लालू और तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारे लगे.जगदीशपुर के स्वार्थ साहू उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित हुए कार्यक्रम में पंडाल के अंदर आधी से ज्यादा कुर्सियां भी पूरी तरह खाली दिखाई दीं.
नीतीश की सभा में लालू-तेजस्वी के पक्ष में नारे: कुर्सियां खाली रहने की चर्चा भी हर तरफ होती रही. मौके पर मौजूद आम लोगों ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में अब वो पहले वाली बात नहीं है.एक समय था जब बिहार में उनका क्रेज था. लोग उन्हें पसंद करते थे, लेकिन आज के जगदीशपुर में हुए इस सभा में साफ दिखाई दे रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पकड़ जनता पर से कमजोर होती जा रही है.
'तेजस्वी ने अच्छा काम किया': वहीं युवकों में से एक अजित कुमार ने कहा कि "तेजस्वी यादव सत्ता में आये तो बेरोजगारों को नौकरी दिए. उनके द्वारा बहुत अच्छी तरीके से सरकार चलायी जा रही थी, लेकिन नीतीश कुमार से देखा नहीं गया. पलटू कुमार पलटी मार दिए. इसलिए हमलोग चाहते है कि हर हाल में तेजस्वी यादव को जीत दिलाये और नीतीश कुमार को बिहार से हटा दे."
खाली रह गईं कुर्सियां:बता दें कि आरा लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी आरके सिंह हैं, जिनके समर्थन में जनता से वोट देने की अपील करने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी आये थे. जगदीशपुर के स्वार्थ साहू उच्च विद्यालय के मैदान में एनडीए के तरफ से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
तय समय से पहले पहुंच गए थे नीतीश: भीड़ ज्यादा होने के अनुमान लगाया गया था और बड़े मैदान का चयन किया गया था, लेकिन कार्यक्रम शुरू होने के बाद जो नजारा दिखा वो एनडीए समर्थकों को खुश करने वाला नही था. पंडाल में लगे आधी से ज्यादा कुर्सियां खाली थी. हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिये गए समय से काफी पहले भी आये थे.