चंडीगढ़: हरियाणा में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान छठे चरण में होगा. एक तरफ सत्ताधारी भाजपा हरियाणा की सभी दस सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है. वहीं प्रदेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस अभी तक अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं कर पाई है. हालांकि इंडिया गठबंधन के तहत एक सीट आम आदमी पार्टी को दी गई. जिस पर उसने उम्मीदवार सुशील गुप्ता के रूप में कुरुक्षेत्र सीट से उतार दिया है.
कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट कब? राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि बीजेपी उम्मीदवारों की घोषणा कर कांग्रेस पर हरियाणा में पॉलिटिकल लीड ले चुकी है, लेकिन कांग्रेस पार्टी में अभी भी उम्मीदवारों के नाम को लेकर माथापच्ची चल रही है. जिसकी वजह से सवाल उठ रहा है कि हरियाणा में कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्ट आने में क्यों हो रही देरी? आखिर कहां फंसा है पेंच? कब तक हरियाणा के कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची आ सकती है?
लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहते कांग्रेस के बड़े नेता? चर्चा है कि हरियाणा में बड़े राजनीतिक चेहरे लोकसभा चुनाव में मैदान में उतरने से गुरेज कर रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा पहले ही कह चुके हैं "दीपेंद्र हुड्डा के चुनाव लड़ने की चर्चा चल रही है. फैसला हाईकमान को करना है. मैं नेता प्रतिपक्ष हूं. आने वाले कुछ महीनों में हरियाणा विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में मैं लोकसभा चुनाव लड़ने के पक्ष में नहीं हूं. कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं अगर वो चुनाव लड़ते हैं तो मुझे खुशी होगी."
सैलजा ने जताई विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा: दूसरी तरफ कुमारी सैलजा भी विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुकी हैं. सूत्रों की माने तो कांग्रेस के दिग्गज नेता लोकसभा चुनाव से ज्यादा हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं. हालांकि पार्टी आला कमान तमाम दिग्गज नेताओं को मजबूती के साथ हरियाणा में लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतारने के पक्ष में है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 31 मार्च को हो सकती है. इसके बाद दो से 3 अप्रैल तक कांग्रेस पार्टी हरियाणा में अपने लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है.