फरीदाबाद: लोकसभा चुनाव को लेकर एक तरफ राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुटी हैं. तो दूसरी तरफ लोगों ने भी सांसद का रिपोर्ट कार्ड तैयार कर मन बना लिया है कि वो किन मुद्दों पर इस बार मतदान करेंगे. ईटीवी भारत के साथ पहली बार मतदान करने वाले फरीदाबाद के युवाओं ने बातचीत कर बताया कि वो किन मुद्दों पर अपना सांसद चुनेंगे. लोकसभा चुनाव को लेकर ईटीवी भारत ने उन युवाओं से बातचीत की जो पहली बार अपने मत का इस्तेमाल करेंगे.
'पार्टी नहीं उम्मीदवार को वोट': 19 साल के दीपक ने बताया "इस बार मैं पहली बार वोट डालूंगा. मैं ऐसे नेता को वोट दूंगा, जो जनता के हित में काम कर सके, एजुकेशन सिस्टम पर ध्यान दे सके, कानून व्यवस्था को ठीक ढंग से कायम कर सके, जनता के हित में विकास कर सके, हर सुख दुख में वो जनता के साथ खड़ा हो. हम उसी को वोट करेंगे और उसी को जिताएंगे. अगर उसने अच्छा किया, तो अगली बार भी उसी को वोट देंगे नहीं तो उसे बदल देंगे."
'स्वास्थ्य सेवाओं और एजुकेशन सिस्टम पर ध्यान देना जरूरी': 19 साल के विराट ने बताया "मैं पहली बार वोट डालूंगा और ऐसा नेता चुनूंगा, जो विकास कर सके. सबसे ज्यादा सड़कों की समस्या है. ऐसा नेता जो सड़कें बनाए, गलियां, नाले और सीवर बनाएं. हमारे साथ हर सुख दुख में खड़ा हो. एजुकेशन सिस्टम पर ध्यान दें. अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं दें. हम उसी को चुनेंगे."
'काम के हिसाब से चुनेंगे सांसद, नाम के हिसाब से नहीं': 19 साल के विपिन ने बताया कि जो हमारी मूलभूत सुविधाएं भी मुहैया कराएगा. उसे हम वोट देंगे. फरीदाबाद में सबसे बड़ी समस्या सड़कों की हैं. जो हमें मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएं हम उसी को वोट देंगे. हमारे माता-पिता किसे वोट देंगे. हमें उससे मतलब नहीं है, लेकिन हम अपना नेता खुद चुनेंगे. हम सांसद काम के हिसाब से चुनेंगे, नाम के हिसाब से नहीं."