हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गर्मी बढ़ने के साथ ही हरियाणा में चुनावी तपिश भी बढ़ी, नेताओं के एक दुसरे पर जुबानी हमले तेज - Lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Lok sabha election 2024: लोक सभा चुनाव को लेकर नेताओं का दौरा शुरू हो चुका है. आरोप- प्रत्यारोप का दौर तेज होता जा रहा है. हर पार्टी अपने जीत का दावा कर रही है. इस रिपोर्ट में ऐसे ही जुबानी जंग को समझने की कोशिश करते हैं.

Lok sabha election 2024
Lok sabha election 2024

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 6, 2024, 6:26 PM IST

भिवानी/ सोनीपत/ सिरसा /फतेहाबाद:हरियाणा में छठे चरण में चुनाव होने वाले हैं. इस बीच गर्मी भी बढ़ रही है साथ ही चुनावी तपिश भी बढ़ती जा रही है. राजनेता अपने बयानों से विरोधी दलों पर जमकर प्रहार कर रहे हैं. एक एक करके नेताओं के बयानों को जानते हैं.

भिवानी में गरजे दिग्विजय चौटाला: जेजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय चौटाला ने भिवानी में जेजेपी की जीत का दावा करते हुए कांग्रेस के साथ बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. साथ ही जेजेपी के बागी नेताओं को वहीं जजपा इंपोर्ट माल की संज्ञा दे डाली. बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी रणजीत चौटाला और अशोक तंवर के विरोध पर उन्होंने पहली बार पूर्व सीएम मनोहर लाल पर ठीकरा फोड़ डाला. उन्होंने कहा कि बीजेपी हरियाणा में इस बार शहरी बाहुल्य क्षेत्र वाली महज दो या तीन सीटें ही जीत पाएगी. बॉक्सर विजेंद्र सिंह के भाजपा में जाने पर दिग्विजय चौटाला ने कहा कि "विजेंद्र देश की शान और हरियाणा का गौरव है. पर शाम को कुछ कहना और सुबह कुछ और कहकर पार्टी बदलने से क्रेडिबिलिटी नहीं रहती".

सोनीपत में अभय चौटाला की ललकार: इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला का तो जुबानी हमला बोलने में कोई सानी नजर नहीं आता. अभय सिंह चौटाला तो विधानसभा में भी आपने बयानों को लेकर खूब चर्चा में रहते हैं. नवीन जिंदल के बीजेपी में शामिल होने पर लेकर उन्होंने कहा कि "मोदी की गारंटी फेल हो चुकी है. बीजेपी में शामिल होने से पहले उस पर सीबीआई के साथ बीजेपी के नेता 40 हजार करोड़ रूपए के कोयला घोटाले के आरोप लगा रहे थे, अब पता नही क्या हुआ कि बीजेपी की वाशिंग मशीन में धुलकर कोहिनूर हो गए". उन्होंने बीजेपी प्रत्याशियों पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि "सिरसा से अशोक तंवर, सोनीपत से मोहनलाल बडोली और हिसार से रंजीत चौटाला हार रहे हैं."

वादों की लगायी झड़ी: सोनीपत में अभय सिंह चौटाला ने मंच से बोलते हुए कहा कि "आज हरियाणा में जो सरकार चल रही है वो विफल हो चुकी है. महिलाओ को सिलेंडर के दाम देने में दिक्कत होती है तो बिजली के मीटर हुक्के और धूप से भी चल पड़ते हैं. हमारी सरकार बनेगी तो सिलेंडर फ्री में दिए जाएंगे और मीटर घरों से फाड़कर खट्टर के दरवाजे पर रख दिए जाएंगे. 500 यूनिट से ज्यादा का बिल नही आने दिया जाएगा". अभय सिंह चौटाला ने दावा किया कि "हम कुरुक्षेत्र, हिसार और सिरसा लोकसभा सीट जीतेंगे और आगामी विधानसभा चुनावों में हमारी पार्टी सत्ता में आएगी तो हम अपने सभी वायदे पूरे करेंगे". उन्होंने कहा कि "कांग्रेस और बीजेपी सभी सीटों पर गठजोड़ कर रही है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा बीजेपी की मदद कर रहे तो जेजेपी केवल बीजेपी के इशारे पर काम कर रही है और उसके फायदे के लिए ही उम्मीदवार घोषित करेगी".

अशोक तंवर का तंज: सिरसा से बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार डॉ. अशोक तंवर ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि "विपक्ष का गठबंधन जेल से बचने के लिए किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि 2024 के चुनाव के बाद भ्रष्टाचारियों के खिलाफ और भी मुहिम तेज की जाएगी. जो पार्टी 10 साल में अपना संगठन नही बना पाई, जो एक मंच पर इकट्ठे ना बैठ सकते हों वह लोग षड्यंत्र करके सत्ता पर काबिज होना चाहते हैं". उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश में बीजेपी के शासन में रिकार्ड विकास कार्य हुए हैं जिनकी बदौलत एक बार फिर से बीजेपी के नेता जनता के बीच जाकर वोटों की अपील करेंगे.

सीएम नायब सैनी का प्रहार: फतेहाबाद में चुनावी सभा के दौरान सीएम नायब सैनी ने कांग्रेस के मेनिफेस्टो को लेकर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि "55 साल देश पर राज करने के बाद भी कांग्रेस के ये हालत आ गए हैं कि उन्हें न्याय की गारंटी देनी पड़ रही है. लेकिन अब लोग कांग्रेस की गारंटी पर विश्वास नहीं कर रहे, लोग मोदी की गारंटी पर विश्वास कर रहे हैं".किसानों द्वारा लगातार बीजेपी उम्मीदवारों के किये जा रहे विरोध पर नायब सैनी ने कहा कि "भाजपा सरकार ने किसानों के लिए बहुत कार्य किए हैं और अब भी सरकार किसानों के साथ बातचीत के लिए तैयार है. कुछ कार्य पूरे हो चुके हैं और कुछ कार्य किसानों के लिए आने वाली सरकार में भी पूरे किए जाएंगे. इसलिए किसानों को थोड़ा हौसला रखना चाहिए. कांग्रेस के राज में किसानों को मुआवजे के नाम पर दो-दो रुपए के चेक दिए जाते थे लेकिन बीजेपी सरकार ने किसानों के लिए बहुत ही बड़े कार्य किए हैं.

मंत्री कमल गुप्ता का दावा: जनसभा के दौरान स्वास्थ्य मंत्री कमल गुप्ता ने कहा कि "अगर लोग 400 सीट बीजेपी को देते हैं तो पाक अधिकृत कश्मीर हमारा होगा. अगली सरकार बनते ही अक्साई चीन हमारा होगा और उसके बाद सरकार बनते ही पाकिस्तान और बांग्लादेश भारत का होगा."

ये भी पढ़ें: जेजेपी नवरात्र में करेगी लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की घोषणा, दिग्विजय चौटाला ने दी जानकारी

ये भी पढ़ें:करनाल में कई दिग्गज हारे, सुषमा स्वराज ने छोड़ दिया हरियाणा, मनोहर लाल के लिए ये बड़ी चुनौती

ABOUT THE AUTHOR

...view details