रायपुर:छत्तीसगढ़ में तीसरे और आखिरी चरण का मतदान 7 मई मंगलवार को है. तीसरे चरण के मतदान के लिए कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. चुनाव प्रचार थमने से पहले प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हुडको में चुनाव प्रचार किया. बीजेपी पर तंज कसते हुए बघेल ने कहा कि जितने भी पब्लिक सेक्टर के कल कारखाने हैं सबको मोदी सरकार निजी हाथों में सौंप देगी.
आखिरी चरण, प्रचार में कांग्रेस ने झोंका दम: हुडको में कांग्रेस की सभा को संबोधित करते हुए बघेल ने केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा. साय ने कहा कि '' नेहरु जी ने पूरे देश में स्टील उद्योग खड़ा किया. कल कारखानों का जाल बिछाया. लोगों को रोजगार देने के लिए उद्योग धंधे लगाए. अब बीजेपी के लोग इन उद्योग धंधों को बेचने और अद्योपतियों को देने की मंशा बना रहे हैं. आपको स्टील प्लांट बचाने के लिए कांग्रेस को वोट देना होगा.''
देश में इंडी गठबंधन बेहतर प्रदर्शन कर रहा है. हम लगातार जीत की ओर बढ़ रहे हैं. छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस को अच्छी जीत मिलने वाली है. गौमांस निर्यात करने वाले व्यापारियों से बीजेपी ने ढाई सौ करोड़ का चंदा लिया है. संतोष पांडेय जी को जेपी नड्डा और पीएम मोदी के सामने जाकर इस बात के लिए प्रदर्शन करना चाहिए. कोवीशील्ड वैक्सीन ने खुद स्वीकार किया है कि खून के थक्के जम रहे हैं. आज ही मेरे रिश्तेदार की 48 साल की उम्र में मौत हो गई जबकी उसे कोई बीमारी नहीं थी. कंपनी जब खुद स्वीकर कर रही है तो ये साफ है कि भाजपा ने इन कंपनियों से भी चंदा लिया है.'' - भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
''हम छत्तीसगढ़ में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. चुनावी फाइट में बीजेपी कहीं नजर नहीं आ रही है. हम जहां कहीं भी जनता के बीच जा रहे हैं. बीजेपी के प्रति लोगों में गुस्सा नजर आ रहा है. बीजेपी ने धोखा दिया है ये लोग भी अब समझ रहे हैं. गांव, गरीब और किसान सब कांग्रेस के साथ है. सभी लोगों का आशीर्वाद हमें मिल रहा है.''- राजेंद्र साहू, कांग्रेस प्रत्याशी