हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर 223 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला, महिलाओं की भागीदारी ना के बराबर, 25 मई को मतदान - Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत हरियाणा में 25 मई को मतदान होगा. इस बार हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर 223 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है.

Lok Sabha Election 2024
Lok Sabha Election 2024 (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 10, 2024, 12:37 PM IST

Updated : May 10, 2024, 2:24 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए इस बार कुल 223 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा. इनमें 207 पुरुष और 16 महिला उम्मीदवार शामिल हैं. इसके अलावा करनाल विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए कुल 9 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने ये जानकारी नामांकन पत्र वापस लेने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद दी.

किन जिलों में कितने उम्मीदवार? मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने बताया कि अंबाला लोकसभा क्षेत्र में कुल 14 उम्मीदवार चुनावी मैदान हैं. इनमें 12 पुरुष और 2 महिला उम्मीदवार शामिल हैं. इसी प्रकार कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र में कुल 31 उम्मीदवार हैं, जिनमें 30 पुरुष और एक महिला उम्मीदवार शामिल है. सिरसा लोकसभा क्षेत्र में 19 उम्मीदवार (18 पुरुष और एक महिला उम्मीदवार), हिसार लोकसभा क्षेत्र में 28 उम्मीदवार जिनमें 25 पुरुष और 3 महिला हैं.

हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर 223 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला (ETV Bharat)

इसके अलावा करनाल लोकसभा क्षेत्र में कुल 19 उम्मीदवार जिनमें 17 पुरुष और 2 महिला हैं, सोनीपत लोकसभा क्षेत्र में कुल 22 उम्मीदवार (सभी पुरुष) हैं. रोहतक लोकसभा क्षेत्र में कुल 26 उम्मीदवार जिनमें 24 पुरुष और 2 महिला हैं. भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र में कुल 17 उम्मीदवार हैं जिसमें से 15 पुरुष और 2 महिला हैं. गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र में 23 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. जिनमें 22 पुरुष और 1 महिला है. फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में कुल 24 उम्मीदवार हैं. जिनमें 22 पुरुष और 2 महिला हैं. इसके अलावा करनाल विधानसभा सीट के लिए कुल 9 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. सभी उम्मीदवार पुरुष हैं.

25 मई को हरियाणा में मतदान: मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने कहा कि हरियाणा में लोकसभा सीटों और करनाल विधानसभा उपचुनाव के लिए आगामी 25 मई को मतदान होना है. उन्होंने प्रदेश के सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर एक दिन देश के नाम जरूर करें. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हर एक वोट का अपना महत्व है और अधिक से अधिक मतदान कर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के करोड़पति उम्मीदवार, किसी पर बैंक का कर्ज, तो किसी पर टैक्स बकाया, जानें प्रत्याशियों की संपत्ति का बही खाता - Lok Sabha Election 2024

Last Updated : May 10, 2024, 2:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details