लोहरदगा: जिले में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने बेजुबान पक्षियों को गर्मी में राहत पहुंचाने के लिए एक पहल शुरू की है. तेज गर्मी में प्यास से व्याकुल पक्षियों को जीवन देने के लिए आम लोगों को जागरूक करने का काम किया गया है. विभिन्न सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों के तौर पर डॉक्टर गणेश प्रसाद, संजय बर्मन, राहुल कुमार, अरुण राम सहित कई लोगों ने मिलकर आम लोगों, राहगीरों और विभिन्न मोहल्ले में रहने वाले लोगों के बीच मिट्टी का सिकोरा और अन्न का दाना वितरित किया.
लोगों के बीच सिकोरा और दाना का वितरण
इस दौरान सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने आम लोगों से अनुरोध किया कि वह इसे अपनी छत, खिड़की, बॉलकनी में या पेड़ों पर सिकोरा और अन्न का दाना रखें. साथ ही सिकोरा में नियमित रूप से पानी दें, ताकि प्यास से व्याकुल पक्षियों को पानी मिल सके और इस भीषण गर्मी में उनकी जान बच सके.
पक्षियों के महत्व से लोगों को कराया अवगत
इस दौरान सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने पक्षियों के महत्व से भी लोगों को अवगत कराया. उन्हें बताया गया कि पर्यावरण संतुलन में पक्षियों को विशेष महत्व है. प्रकृति के साथ समन्वय बनाने के लिए यह आवश्यक है कि इंसान प्रकृति के साथ अपनी जिम्मेदारियां को भी निभाएं. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही.