झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भीषण गर्मी में बेजुबान पक्षियों को राहत पहुंचाने के लिए लोहरदगा के सामाजिक संगठनों ने विशेष पहल शुरू की, लोगों के बीच किया सिकोरा और दाना का वितरण - Commendable Initiative In Lohardaga - COMMENDABLE INITIATIVE IN LOHARDAGA

Lohardaga social organizations initiative.भीषण गर्मी में इंसान के साथ-साथ बेजुबान पशु-पक्षी भी पानी के लिए तरस रहे हैं. हालांकि इंसान किसी तरह से अपनी पानी की आवश्यकता को पूरी कर लेता है, लेकिन पशु-पक्षियों को काफी दिक्कत होती है. ऐसे में पक्षियों की मदद के लिए सामाजिक संगठन आगे आए हैं.

Lohardaga social organizations initiative
लोहरदगा में लोगों के बीच सिकोरा और दाना का वितरण करते सामाजिक संगठनों के सदस्य. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 19, 2024, 7:55 PM IST

लोहरदगा में लोगों के बीच सिकोरा और दाना का वितरण करते सामाजिक संगठनों के सदस्य. (वीडियो-ईटीवी भारत)

लोहरदगा: जिले में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने बेजुबान पक्षियों को गर्मी में राहत पहुंचाने के लिए एक पहल शुरू की है. तेज गर्मी में प्यास से व्याकुल पक्षियों को जीवन देने के लिए आम लोगों को जागरूक करने का काम किया गया है. विभिन्न सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों के तौर पर डॉक्टर गणेश प्रसाद, संजय बर्मन, राहुल कुमार, अरुण राम सहित कई लोगों ने मिलकर आम लोगों, राहगीरों और विभिन्न मोहल्ले में रहने वाले लोगों के बीच मिट्टी का सिकोरा और अन्न का दाना वितरित किया.

लोगों के बीच सिकोरा और दाना का वितरण

इस दौरान सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने आम लोगों से अनुरोध किया कि वह इसे अपनी छत, खिड़की, बॉलकनी में या पेड़ों पर सिकोरा और अन्न का दाना रखें. साथ ही सिकोरा में नियमित रूप से पानी दें, ताकि प्यास से व्याकुल पक्षियों को पानी मिल सके और इस भीषण गर्मी में उनकी जान बच सके.

पक्षियों के महत्व से लोगों को कराया अवगत

इस दौरान सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने पक्षियों के महत्व से भी लोगों को अवगत कराया. उन्हें बताया गया कि पर्यावरण संतुलन में पक्षियों को विशेष महत्व है. प्रकृति के साथ समन्वय बनाने के लिए यह आवश्यक है कि इंसान प्रकृति के साथ अपनी जिम्मेदारियां को भी निभाएं. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही.

सामाजिक संगठनों के अभियान में ये थे शामिल

इस अभियान में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, साइंस फॉर सोसाइटी, रोड सेफ्टी सहित कई संगठन के सदस्य शामिल हैं.लोगों ने सामाजिक संगठनों की इस पहल की सराहना की है.

ये भी पढ़ें-

विकास को आईना दिखाते पहाड़ के ये गांव, यहां ठहर जाती है जिंदगी! - Peshrar Block Villages

क्या है अजोला? जो बाघों के इको सिस्टम को बचाएगी, इस रिपोर्ट में जानिए - Tigers Habitat Of PTR

जंगली जीव के इलाके में पालतू पशुओं का कब्जा, पीटीआर में 1.67 लाख मवेशी हैबिटेट को कर रहे हैं प्रभावित

ABOUT THE AUTHOR

...view details