राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची जारी, सोनिया-राहुल सहित ये 40 नेता संभालेंगे कमान - Congress Star Campaigners list

राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर पहले चरण में होने वाले चुनाव में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ मल्लिकार्जुन खड़गे भी पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करेंगे. कांग्रेस ने प्रदेश में पहले चरण में होने वाले चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है.

स्टार प्रचारकों की सूची जारी
स्टार प्रचारकों की सूची जारी

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 29, 2024, 8:48 AM IST

जयपुर. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, चेयरपर्सन सोनिया गांधी, राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी सहित कुल 40 नेताओं को स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया है. राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर पहले चरण में होने वाले चुनाव में ये दिग्गज नेता पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करेंगे. इनके अलावा फायर ब्रांड नेता जिग्नेश मेवानी और कन्हैया कुमार सरीखे युवा नेता भी राजस्थान में चुनावी सभाएं करेंगे.

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने निर्वाचन आयोग को पार्टी के 40 स्टार प्रचारकों की सूची सौंपी है. इस सूची में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राजस्थान से राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा का भी नाम है.

पढ़ें: राजस्थान की 10 हॉट सीटें, जहां दांव पर लगी दिग्गजों की साख - Lok Sabha Elections 2024

इसके अलावा प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, रजनी पाटिल, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट, जितेंद्र सिंह, मोहन प्रकाश, सीपी जोशी, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, मुकुल वासनिक, सुखविंदर सिंह सुक्खू, रणदीप सिंह सुरजेवाला और प्रमोद तिवारी भी राजस्थान में कांग्रेस और गठबंधन के प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभाएं करते नजर आएंगे. प्रदेश के कई नेताओं को स्टार प्रचारक बनाया गया है.

स्टार प्रचारकों की सूची जारी

ये नेता भी स्टार प्रचारकों की सूची में:इस सूची में पूर्व मंत्री हरीश चौधरी, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, हेमाराम चौधरी, इमरान प्रतापगढ़ी, कन्हैया कुमार, पवन खेड़ा, वीरेंद्र सिंह राठौड़, अमृता धवन, नीरज डांगी, धीरज गुर्जर, रघु शर्मा, जिग्नेश मेवानी, आलोक शर्मा, अलका लांबा, बीवी श्रीनिवास, वरुण चौधरी, अशोक चांदना, हाकम अली, डूंगर राम गेदर, शिमला देवी नायक और रामलाल मीणा के नाम भी शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details