रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के रण में स्क्रूटनी के बाद 743 प्रत्याशी पहले चरण के मतदान के लिए ताल ठोक रहे हैं. पहले चरण में 43 सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होने हैं. जिसके लिए 30 अक्टूबर को नाम वापसी की तिथि निर्धारित है. इसके बाद तस्वीर साफ हो जाएगी की पहले चरण के चुनावी रण में कितने उम्मीदवार शामिल हैं.
चुनाव आयोग की द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 805 प्रत्याशियों के द्वारा 1609 नॉमिनेशन दाखिल किए गए थे. जिसमें स्क्रूटनी के बाद 743 प्रपत्र सही पाए गए. बता दें कि 2019 के विधानसभा चुनाव में इन विधानसभा क्षेत्र में हुए चुनाव में कुल 633 उम्मीदवार खड़े थे. जाहिर तौर पर पिछले चुनाव की तुलना में इस बार प्रत्याशियों की संख्या अधिक है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि नाम वापसी के बाद पहले चरण के मतदान में शामिल प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी.
बड़कागांव, जमशेदपुर पश्चिम और हटिया में सर्वाधिक 28-28 प्रत्याशी
प्रत्याशियों द्वारा नामांकन प्रपत्रों की स्क्रूटनी के बाद पहले चरण के चुनाव में सर्वाधिक बड़कागांव, जमशेदपुर पश्चिम और हटिया में सर्वाधिक 28-28 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं सबसे कम प्रत्याशी खरसावां सीट पर हैं. यहां स्क्रूटनी के बाद 10 प्रत्याशी ताल ठोक रहे हैं. अगर 2019 के विधानसभा चुनाव से तुलना करें तो इस चुनाव में खरसावां में 16 प्रत्याशी खड़े थे. इसी तरह जमशेदपुर पश्चिम से 2019 के चुनाव में 20, बरकागांव सीट से 23 और हटिया से 22 प्रत्याशी खड़े थे.