राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लग्जरी कार से शराब तस्करी, साढ़े 6 लाख की कीमत के 45 कार्टन बरामद, तस्कर गिरफ्तार - Churu Crime News

Liquor Smuggling in Churu, राजस्थान के चूरू में लग्जरी कार से शराब तस्करी करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने साढ़े 6 लाख की कीमत के 45 कार्टन शराब बरामद किया है. यहां जानिए पूरा मामला...

Liquor Smuggling in Churu
Liquor Smuggling in Churu

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 4, 2024, 2:09 PM IST

चूरू. बदलते समय के साथ तस्कर शराब तस्करी के नए-नए तरीके अपना रहे हैं. ट्रक और कंटेनर के बाद अब तस्कर लग्जरी कार से शराब तस्करी कर रहे हैं. ताजा मामला चूरू का है, जहां भालेरी थाना पुलिस ने लग्जरी कार में शराब तस्करी करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर शराब व कार जप्त की है. वहीं, मौके का फायदा उठाकर एक तस्कर फरार हो गया. फरार युवक की पुलिस तलाश कर रही है.

पकड़ी गई शराब की बाजार कीमत करीब छह लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही है. भालेरी थानाधिकारी देवीसहाय ने बताया कि पुलिस शनिवार रात नाकाबंदी कर रही थी. नाकाबंदी के दौरान ढाणी मोजा व खण्डवा के पास एक लग्जरी कार आती हुई दिखाई दी. कार रीबिया से खण्डवा की ओर जा रही थी. इस दौरान पुलिस ने कार को रुकवाकर ड्राइवर से पूछताछ की और गाड़ी की तलाशी ली, जिसमें 45 कार्टन शराब रखे हुए थे.

पढ़ें :पुलिस ने पिकअप से जब्त की 10 लाख की शराब, चालक से पूछताछ जारी

पूछताछ में कार में सवार युवक ने अपना नाम डूंगरगढ़ के मोमासर निवासी 28 वर्षीय राकेश जाट बताया. वहीं, कार में सवार दूसरा युवक मौके से फरार हो गया, जिसका नाम खण्डवा निवासी तेजपाल हुड्डा बताया. पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर शराब व कार जप्त कर ली. पुलिस की ओर से पकड़ी गई शराब की बाजार कीमत करीब साढ़े छह लाख रुपए बताई जा रही है. कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी देवीसहाय, कांस्टेबल संदीप कुमार, महिला कांस्टेबल संतोष, महेन्द्र, धर्मपाल व श्रवण कुमार शामिल हैं. पुलिस तस्कर को कोर्ट में पेष कर रिमांड पर लेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details