मुंगेर:बिहार के मुंगेर में पुलिस पर हमला मेंउत्पाद विभाग के चालक की मौत हो गई. उत्पाद विभाग शराब के खिलाफ छापेमारी करने के लिए पहुंची थी. इसी दौरान शराब माफियाओं ने टीम पर हमला कर दिया. इस दौरान हाथापाई भी हुई. हाथापाई में उत्पाद विभाग का चालक कुआं में गिर गया.
छापेमारी के दौरान हाथापाईः घटना धरहरा थाना क्षेत्र के दशरथी की है. मंगलवार की सुबह उत्पाद विभाग के द्वारा शराब निर्माताओं और शराब माफियाओं के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था. जब उत्पाद विभाग के द्वारा एक शराब माफिया को गिरफ्तार कर लिया गया तो उसे छुड़ाने के लिए उत्पाद विभाग की टीम पर हमला कर दिया. जवानों के साथ हाथापाई करने लगे. इसी धक्का-मुक्की में उत्पाद विभाग का प्राइवेट ड्राइवर राकेश चौधरी कुआं में गिर गया.
मुंगेर में उत्पाद विभाग के चालक की मौत के बाद रोड जाम करते लोग (ETV Bharat) कुआं में गिरने से मौतः कुआं में गिरने के कारण उसकी मौत हो गई. घटना के बाद मृताक के परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया. पुलिस के द्वारा मृतक का शव लेकर पोस्टमार्टम के लिए लाया जा रहा था तो उसी समय अस्पताल से पहले ग्रामीणों के द्वारा वाहन पर हमला करते हुए गाड़ी के शीशा को क्षतिग्रस्त करते हुए शव को जबरदस्ती लेकर वहां से भाग उत्पाद थाना के समक्ष शव को रखकर मुआवजे की मांग की.
मुंगेर में उत्पाद विभाग के चालक की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने किया हमला (ETV Bharat) एक साल पहले ज्वाइन किया थाः मृतक के पिता सुबोध चौधरी ने बताया कि एक साल पहले ही उसका बड़ा बेटा राकेश चौधरी ने प्राइवेट ड्राइवर के रूप में उत्पाद विभाग में ज्वाइन किया था. एक साल पहले ही उसकी शादी हुई थी. उसे तीन माह की छोटी बेटी भी है. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.
"बड़ा बेटा था. एक डेढ़ साल पहले ही काम शुरू किया था. जब घटना की जानकारी मिली तो दारू गोदाम खोजने के लिए गए. बोला गया कि हलकी चोट लगी है. अब पता चला कि मेरा बेटा मर गया. हम हार्ट के पेशेंट है. मेरा दिमाग काम नहीं कर रहा है."-सुबोध चौधरी, मृतक चालक के पिता
मुंगेर में उत्पाद विभाग के चालक की मौत के बाद तैनात पुलिस (ETV Bharat) चुनाव को देखते हुए छापेमारी करने गई थी पुलिसः परिजनों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस की तैनाती कर दी गई है. बता दें कि मुंगेर लोकसभा के लिए चौथे फेज में 13 मई को चुनाव होना हैं. जिसको लेकर जिला प्रशासन सहित पुलिस प्रशासन और उत्पाद विभाग अपने अपने क्षेत्र में कमान संभाले हुए है. शराब के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी बीच इस तरह की घटना से पुलिस-प्रशासन पर सवाल उठने लगा है.
यह भी पढ़ेंःभीम बांध जंगल में पुलिस ने नष्ट की शराब की 6 भट्ठी, 3 कारोबारी गिरफ्तार - Liquor businessman arrested