हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह के डूडोली गांव में दिखा तेंदुआ, भय के माहौल में जी रहे ग्रामीण, प्रशासन से सुरक्षा की गुहार - LEOPARDS IN NUH

नूंह जिले के अलग-अलग ग्रामीण इलाके में इन दिनों तेंदुए का खौफ है. हालात यह है कि ग्रामीण घरों से बाहर तक नहीं निकल रहे.

Leopard seen In Nuh district
नूंह में तेंदुए का खौफ (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 4, 2025, 10:10 PM IST

Updated : Feb 5, 2025, 11:04 AM IST

नूंहःजिले के पुन्हाना उपमंडल के डूडोली गांव के आसपास मंगलवार को तेंदुआ देखा गया. तेंदुआ दिखने के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. गांव के लोग अपने बच्चों को घर से बाहर नहीं जाने दे रहे हैं. वहीं, किसान खेतों पर जाने से कतरा रहे हैं. रात के समय मस्जिदों में लाउडस्पीकर से ऐलान कराकर लोगों को एहतियात के तौर पर घरों में रहने की अपील की गई.

दो दिन में तेंदुआ देखने की तीसरी घटनाः गौरतलब है कि इससे पहले पथराली में दो तेंदुआ देखे गए थे. दो दिन में ये तेंदुआ दिखाई देने की तीसरी घटना है. गांव में बीते कई दिनों से तेंदुआ देखने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. दरअसल कुछ युवक खेतों पर घूमने जा रहे थे. इस दौरान गेहूं के खेतों में तेंदुआ घूम कर रहा था. युवकों ने तेंदुए का वीडियो बना लिया, वीडियो में तेंदुआ साफ तौर पर दिखाई दे रहा है. अचानक गेहूं के खेत में तेंदुए को देखकर पहले तो युवक डरे, लेकिन फिर हिम्मत दिखाई और मोबाइल से तेंदुआ की फोटो खींचकर सोशल मीडिया में वायरल करते हुए ग्रामीणों को सतर्क रहने की बात लिखी.

नूंह में खेतों में दिखा तेंदुआ (Etv Bharat)

वन विभाग के रवैये से ग्रामीणों में नाराजगीःदूसरी ओर ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग के अधिकारी तेंदुआ देखे जाने की बात सुनकर भी अभी तक गांव में नहीं पहुंचे हैं. वन विभाग के रवैये के कारण ग्रामीणों में रोष व्याप्त है. ग्रामीणों ने कहा कि कई बार वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. गांव में वन विभाग के अधिकारी देखने तक नहीं आये हैं. ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द तेंदुए को पकड़ा जाए नहीं तो तेंदुआ किसी को भी अपना शिकार बना सकता है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो और फोटोःवीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से इलाके के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. पुन्हाना के कई गांवों की महिलाएं और बच्चे घरों से बाहर निकलने से कतराने लगे हैं. लोगों ने बताया कि यहां के सभी लोग किसान हैं और खेतों पर सिंचाई का काम चल रहा है. तेंदुआ देखे जाने के बाद से लोग खेतों पर जाने से कतरा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः

नूंह में तेंदुआ दिखने से दहशत, बुजुर्ग पर किया हमला, घरों में कैद रहने को लोग मजबूर - LEOPARDS IN NUH

Last Updated : Feb 5, 2025, 11:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details