जयपुर:राजधानी के विद्याधर नगर इलाके में शनिवार को एक लेपर्ड जंगल से निकलकर आबादी क्षेत्र में पहुंच गया. लेपर्ड पहले एक गार्डन में घूमता हुआ दिखाई दिया. इसके बाद एक अपार्टमेंट में पहुंच गया और फिर सड़क पर आ गया. वरिष्ठ वन्यजीव पशु चिकित्सक डॉ अरविंद माथुर के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे ट्रेंकुलाइज किया गया. वहीं लेपर्ड के हमले में 2 लोग जख्मी भी हो गए.
डीसीएफ जगदीश गुप्ता के मुताबिक विद्याधर नगर इलाके में आबादी क्षेत्र में लेपर्ड घुसने की सूचना प्राप्त हुई थी. लेपर्ड सरकारी नर्सरी और एक गेस्ट हाउस में घुस गया था. गार्डन में लेपर्ड को घूमता हुआ देखकर लोगों ने वन विभाग को सूचना दी. सूचना मिलते ही वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. वरिष्ठ वन्यजीव पशु चिकित्सक डॉ अरविंद माथुर के नेतृत्व में टीम लेपर्ड को ट्रेंकुलाइज करके रेस्क्यू किया. विद्याधर नगर के पास ही नाहरगढ़ जंगल है, जहां पर लेपर्ड रहते हैं. कई बार रास्ता भटककर भोजन पानी की तलाश में लेपर्ड जंगल से बाहर निकल जाते हैं.
पढ़ें:आबादी क्षेत्र में पैंथर का मूवमेंट, पलक झपकते किया श्वान का शिकार
वरिष्ठ वन्यजीव पशु चिकित्सक डॉक्टर अरविंद माथुर के मुताबिक वन विभाग की टीम ने लेपर्ड को रेस्क्यू करने का प्रयास किया. लोगों से भी अपील की गई कि लेपर्ड को डिस्टर्ब नहीं करें. लेपर्ड जब एक जगह पर बैठेगा, तभी ट्रेंकुलाइज किया जा सकेगा. अगर ऐसे ही पब्लिक डिस्टरबेंस होता रहा, तो लेपर्ड इधर से उधर दौड़ता रहेगा और ट्रेंकुलाइज नहीं होगा. करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लेपर्ड को ट्रेंकुलाइज करके रेस्क्यू किया गया.