मेरठ :परतापुर थाना क्षेत्र में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर गुरुवार देर रात एक नर तेंदुआ अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. लोगों ने वन विभाग और पुलिस की टीम को इसकी जानकारी दी. इसके बाद रिठानी रेंज के वन अधिकारी मदनलाल सिंह और रवि राणा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. वन विभाग की जांच टीम के अनुसार हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों से हादसे के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. यह जानने की कोशिश की जा रही है कि तेंदुआ किस तरफ से आया.
डीएफओ राजेश कुमार मीणा ने बताया कि जैसे ही तेंदुए के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिला तत्काल रिठानी रेंज के अधिकारी रवि राणा को मौके पर भेजा गया था. उन्होंने बताया कि हालांकि यह अभी जांच का विषय है कि तेंदुआ हाईवे पर किस तरफ से आया, यह जानने की कोशिश की जा रही है.