श्रीनगर: टिहरी जिले के कीर्तिनगर विकासखंड इलाके में गुलदार का आतंक कम नहीं हो रहा है. गुरुवार 22 फरवरी को गुलदार ने नैथाणा और डांग गांव की पांच महिलाओं पर हमला किया. गुलदार के हमले से सभी महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई, जिन्हें ग्रामीणों ने पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं हालात को देखते हुए कीर्तिनगर ब्लॉक के सभी स्कूल बंद करने के आदेश भी हुए हैं.
नैथाणा गांव में तीन महिलाओं पर हमला:बताया जा रहा है कि मेघना चौहान (30 साल), सुमित्रा चौहान (32 साल) और सम्पदा देवी (70 साल) पर दोपहर करीब 12.30 बजे नैथाणा के पास मल्या नैथाणा में घास लेने गई थी, तभी वहां घात लगाए बैठे गुलदार ने रिश्ते में ननद-भाभी मेघना चौहान और सुमित्रा चौहान पर हमला कर दिया. हालांकि, वहीं पर मौजूद सुमित्रा ने हिम्मत दिखाते हुए गुलदार पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए, जिस कारण गुलदार वहां से भाग गया. लेकिन जाते हुए यहां से करीब आधा किलोमीटर दूर गुलदार ने सम्पदा देवी पर भी हमला कर दिया. यो महिलाएं अन्य महिलाओं के साथ घास बांध रही थीं. जब सम्पदा देवी और अन्य महिलाओं ने शोर मचाया तो गुलदार वहां से भी भाग गया.
दो अन्य महिलाओं पर भी हमला:इसके अलावा गुलदार ने दो अन्य महिलाओं पर भी हमला किया है. कीर्तिनगर के डांग पट्टी कडाकोट की रहने वाली है बसंत गिरी (90 साल) पर भी गुलदार ने हमला किया. बसंत गिरी ढूंढेश्वर मंदिर की माई है. वो मंदिर में ही रहती हैं. नैथाना गांव में घटी हमले की घटना के कुछ देर बाद ही बसंत गिरी पर हमला हुआ. वहीं, कीर्तिनगर के पैंडुला गांव में प्रकाशी देवी (60 साल) में गोशाला में गुलदार ने हमला किया. दोनों महिलाएं भी घायल हैं.