राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

तस्कर गिरोह का सरगना गिरफ्तार, 1.5 करोड़ कीमत के मादक पदार्थ बरामद, ओडिशा से मंगवाकर करता था सप्लाई - एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स

राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने मादक पदार्थ तस्करी गिरोह के सरगना को 1.5 करोड़ कीमत के मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है. तस्कर ओडिशा से मादक पदार्थ मंगवाकर राजस्थान में सप्लाई करता था.

Ram Lala Pran pratishtha
तस्कर गिरोह का सरगना गिरफ्तार

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 21, 2024, 7:27 PM IST

Updated : Jan 22, 2024, 9:08 PM IST

जयपुर. राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस की टीम ने मादक पदार्थ तस्करी गिरोह के सरगना आरोही रतन सिंह धाकड़ को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के कब्जे से डेढ़ करोड़ रुपए कीमत के अवैध मादक पदार्थ बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही 1.52 लाख रुपए नगदी भी बरामद की गई है. आरोपी अवैध मादक पदार्थ ओडिशा से मंगवा कर राजस्थान में सप्लाई करता था.

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की टीम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए गंगापुर सिटी जिले के थाना टोडाभीम गांव भैसीना निवासी मादक पदार्थ गिरोह के सरगना रतन सिंह धाकड़ को गिरफ्तार करवाने में सफलता हासिल की है. आरोपी के घर से 1 क्विंटल 21 किलो 600 ग्राम गांजा, 588 ग्राम अफीम, 900 ग्राम डोडा पोस्त और 1,52,260 रुपए नगद बरामद किए. थाना पुलिस ने जब्त किए गए मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 1 करोड़ 21 लाख रुपए आंकी है.

पढ़ें:Big Action Against Smuggling : राजस्थान के रतनपुर बॉर्डर पर पकड़ी 300 किलो चांदी और 24 लाख से ज्यादा कैश, दो तस्कर गिरफ्तार

एडीजी क्राइम और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स दिनेश एमएन के मुताबिक गैंगस्टर, हार्डकोर बदमाशों, मादक पदार्थ के तस्कर, वांछित इनामी बदमाशों के बारे में आसूचना संकलन के लिये विभिन्न टीमों को राज्य के अलग-अलग शहरों में भेजा गया है. इस दौरान एक टीम को सूचना मिली कि भैसीना निवासी रतन सिंह धाकड़ ने अपने मकान में भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थों को स्टोर किया हुआ है. आईजी प्रफुल्ल कुमार और एसपी करण शर्मा के नेतृत्व में एडिशनल एसपी विद्या प्रकाश और सब इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में एएसआई शैलेंद्र शर्मा, दुष्यंत सिंह, हेड कांस्टेबल शाहिद अली, कांस्टेबल रविंद्र सिंह, बृजेश कुमार और महेंद्र सिंह की टीम ने आसूचना को डवलप करके पुष्टि की.

पढ़ें:Rajasthan : कोटपूतली में पुलिस ने जब्त की 12 करोड़ रुपए की लाल चंदन की लकड़ियां, 4 तस्कर गिरफ्तार

सूचना की पुष्टि के बाद एसएचओ टोडाभीम को जानकारी दी गई. शनिवार को डीएसटी गंगापुर सिटी और थाना पुलिस की ओर से आरोपी रतन सिंह के मकान पर दबिश दी गई. मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर 1 क्विंटल 21 किलो 600 ग्राम गांजा, 588 ग्राम अफीम, 900 ग्राम डोडा पोस्त और 152260 रुपए नगद जब्त किए गए. आरोपी के विरुद्ध थाना टोडाभीम में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है.

पढ़ें:थानेदार बनने का सपना देखने वाली युवती फर्जी कांस्टेबल बन कर रही थी ड्रग तस्करी, गिरफ्तार

उड़ीसा से माल मंगवाकर तस्करों को करता था सप्लाई:एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि आरोपी रतन सिंह भारी मात्रा में ओडिशा से मादक पदार्थों की खेप मंगवाकर अलवर, बांदीकुई और गंगापुरसिटी के स्थानीय तस्करों को सप्लाई किया करता था. पुलिस मुख्यालय की टीम की ओर से लम्बे समय से इस पर निगरानी रखी गई थी. पकड़ा गया माल इसने हाल ही में मंगवाया था. दबिश से पहले इसने कुछ माल बेच दिया, जिसकी एवज में प्राप्त रकम नकद बरामद की गई.

Last Updated : Jan 22, 2024, 9:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details