जयपुर. राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस की टीम ने मादक पदार्थ तस्करी गिरोह के सरगना आरोही रतन सिंह धाकड़ को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के कब्जे से डेढ़ करोड़ रुपए कीमत के अवैध मादक पदार्थ बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही 1.52 लाख रुपए नगदी भी बरामद की गई है. आरोपी अवैध मादक पदार्थ ओडिशा से मंगवा कर राजस्थान में सप्लाई करता था.
एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की टीम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए गंगापुर सिटी जिले के थाना टोडाभीम गांव भैसीना निवासी मादक पदार्थ गिरोह के सरगना रतन सिंह धाकड़ को गिरफ्तार करवाने में सफलता हासिल की है. आरोपी के घर से 1 क्विंटल 21 किलो 600 ग्राम गांजा, 588 ग्राम अफीम, 900 ग्राम डोडा पोस्त और 1,52,260 रुपए नगद बरामद किए. थाना पुलिस ने जब्त किए गए मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 1 करोड़ 21 लाख रुपए आंकी है.
एडीजी क्राइम और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स दिनेश एमएन के मुताबिक गैंगस्टर, हार्डकोर बदमाशों, मादक पदार्थ के तस्कर, वांछित इनामी बदमाशों के बारे में आसूचना संकलन के लिये विभिन्न टीमों को राज्य के अलग-अलग शहरों में भेजा गया है. इस दौरान एक टीम को सूचना मिली कि भैसीना निवासी रतन सिंह धाकड़ ने अपने मकान में भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थों को स्टोर किया हुआ है. आईजी प्रफुल्ल कुमार और एसपी करण शर्मा के नेतृत्व में एडिशनल एसपी विद्या प्रकाश और सब इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में एएसआई शैलेंद्र शर्मा, दुष्यंत सिंह, हेड कांस्टेबल शाहिद अली, कांस्टेबल रविंद्र सिंह, बृजेश कुमार और महेंद्र सिंह की टीम ने आसूचना को डवलप करके पुष्टि की.