दुष्यंत चौटाला की पार्टी के नेता बोले- जैसे हनुमान जी को मानता हूं, वैसे जाटों को भी चरखी दादरी: हाल ही में कांग्रेस पार्टी छोड़कर जननायक जनता पार्टी में शामिल होने वाले राव बहादुर सिंह मंगलवार को चरखी दादरी पहुंचे. राव बहादुर के भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा है. राव बहादुर ने चरखी दादरी में आयोजित मिलन समारोह में उन्होंने हर समुदाय को खुश करने की कोशिश की और जाट समुदाय को भगवान हनुमान के बराबार बताया.
राव बहादुर सिंह ने कहा कि जाट समुदाय को लेकर जब मैं बात करता हूं तो ये मुझे अपना और मैं इनको अपना मानता हूं. जिस तरह से मैं हनुमान जी को मानता हूं, उसी तरह से जाट समुदाय को मानता हूं. 2014 में भी मैने माना था. इस बार मुझे भारी भरकम वोट देकर जिताने का काम करेंगे.
राव बहादुर 2014 में भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से इनेलो के टिकट पर लोक सभा चुनाव लड़ चुके हैं. वो 2009 में इनेलो से नांगल चौधरी हलके से विधायक भी रहे हैं. उसके बाद उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन कर ली थी. अभी हाल में ही उन्होंने कांग्रेस छोड़कर जननायक जनता पार्टी का दामन थामा है. 2014 लोकसभा चुनाव में राव बहादुर दूसरे नंबर पर रहते हुए 275,148 वोट हासिल किया था. चर्चा है कि 2024 लोकसभा चुनाव में जेजेपी उन्हें अपनी पार्टी से उम्मीदवार बना सकती है.
मंगलवार को चरखी दादरी में जजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राव बहादुर सिंह को भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा से प्रत्याशी बनाने को लेकर प्रस्ताव पारित किया था. राव बहादुर ने भूपेंद्र हुड्डा और उनके परिवार पर विश्वासघात करने का आरोप लगाया. वहीं 2019 के चुनाव में भी अनदेखी करने की बात कही. उन्होंने कहा कि मैंने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन नहीं की थी बल्कि भूपेंद्र हुड्डा पर विश्वास किया था.
ये भी पढ़ें: