हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लवी मेले की हुई शुरुआत, राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने किया शुभारंभ - LAVI FAIR STARTS IN RAMPUR

रामपुर के लवी मेले की शुरुआत हो चुकी है. राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने मेले की शुरुआत की है.

लवी मेले की हुई शुरुआत
लवी मेले की हुई शुरुआत (Etv Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 11, 2024, 7:57 PM IST

रामपुर: हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला के रामपुर बुशहर में मनाया जाने वाला अंतरराष्ट्रीय लवी मेला विधिवत रूप से सोमवार से शुरू हो चुका है. मेले का शुभारंभ हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने किया. मेले के उद्घाटन पर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए सांस्कृतिक दलों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं. इस दौरान किन्नौर, सिरमौर और चंबा जिला के सांस्कृतिक दलों ने पहाड़ी पारंपरिक संस्कृति की झलक पेश की. मेले में किन्नौरी व बुशहरी उत्पादों के अलावा ऊनी वस्त्र आकर्षण का केंद्र रहे.

लवी मेला मुख्य रूप से व्यापारिक मेला है और देश के विभिन्न हिस्सों से व्यापारी इस मेले में आते हैं. रामपुर के पाट बांग्ला मैदान में यह उत्सव 11 नवंबर से शुरू होकर 14 नवंबर तक आधिकारिक रूप में चलता है.

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने मेले के उद्घाटन के बाद सरकारी विभागों द्वारा लगाई गई विभिन्न विकासात्मक गतिविधियों को दर्शाने वाली प्रदर्शनियों का भी अवलोकन किया. इसके बाद किन्नौरी एवं तिब्बती मार्केट में रखे गए उत्पादों की व्यापारियों से विस्तृत जानकारी ली गई और उनके महत्व को साझा किया गया.

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने कहा वास्तव में लवी व्यापारिक मेला है. यह मेला संस्कृतियों का भी मिलन है. ऐसे मेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रशासन को भी प्रयास करना चाहिए और यहां के लोगों को अपनी संस्कृति बचाने में भूमिका निभानी होगी. उन्होंने कहा लवी मेला बहुत महत्वपूर्ण है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल के युवाओं का किया जा रहा कौशल विकास, रोबोटिक और ड्रोन की दी जा रही ट्रेनिंग

ये भी पढ़ें:वारदातों को अंजाम देने के लिए चोरी की थी बंदूकें, आरोपियों से पूछताछ में हुआ खुलासा

ABOUT THE AUTHOR

...view details