हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Haryana Live: हरियाणा में आज से खुले स्कूल, सीएम नायब करेंगे सूर्य नगर आरयूबी और आरओबी का उद्घाटन, 1 दिसंबर से लागू होंगे नए कलेक्टर रेट

Haryana Live
हरियाणा की ताजा खबरें (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 5 hours ago

Updated : 10 minutes ago

चंडीगढ़:हरियाणा की कई ऐसी बड़ी खबरें हैं, जिनका जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. हरियाणा की हर बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें. यहां आपको एक क्लिक में सबसे सटीक जानकारी मिलेगी.

LIVE FEED

10:56 AM, 25 Nov 2024 (IST)

हरियाणा सरकार का नया हेलीकॉप्टर

हरियाणा सरकार ने नया हेलीकॉप्टर खरीदा है. नए हेलीकॉप्टर को लेकर आज हवन और पूजन किया गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री नायब सैनी, कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल समेत कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे.

8:13 AM, 25 Nov 2024 (IST)

हरियाणा में 1 दिसंबर से लागू होंगे नए कलेक्टर रेट

पंचकूला:1 दिसंबर 2024 से हरियाणा में नए कलेक्टर रेट लागू हो जाएंगे. हरियाणा के रेवेन्यू विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है. आदेशों की कॉपी सभी मंडल के कमिश्नर और उपायुक्त को जारी किया गया है. ऐसे में अब हरियाणा में जमीनों की रजिस्ट्री नए कलेक्टर रेट के अनुसार होगी, जो कि 15 से 20 प्रतिशत तक बढ़ने के आसार हैं. कलेक्टर रेट में बढ़ने से जमीनों की खरीदी पर असर पड़ेगा, क्योंकि अलग-अलग जगहों पर स्थानीय स्थिति और मार्केट रिसर्च के आधार पर वैल्यू कमेटी अपनी रिपोर्ट देती है और फिर रेट बढ़ाने का फैसला लिया जाता है.

6:40 AM, 25 Nov 2024 (IST)

सीएम सैनी सूर्य नगर आरयूबी और आरओबी का करेंगे उद्घाटन

हिसार: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज जाट शिक्षण संस्थान के शताब्दी समारोह में शामिल होंगे. इसके बाद सीएम लगभग 79 करोड़ 40 लाख की लागत से बने सूर्य नगर आरयूबी और आरओबी का उद्घाटन करेंगे. उपायुक्त अनीश यादव ने यह जानकारी अधिकारियों को दी. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के दौरा कार्यक्रम को लेकर किए जाने वाले समुचित प्रबंधों के लिए अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्घा को ऑवर ऑल इंचार्ज लगाया गया है. सीएम के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सारी तैयारियां की जा चुकी है.

6:16 AM, 25 Nov 2024 (IST)

हरियाणा में आज से स्कूल खुले, दो जिले के स्कूल कल खुलेंगे

करनाल: जिले में आज से नर्सरी से 12 वीं तक खुलेंगे सभी निजी और सरकारी स्कूल खोले जाएंगे. बढ़ते प्रदूषण के कारण स्कूलों को बंद किया गया था. वहीं, फरीदाबाद और सोनीपत में एक्यूआई बेहद खराब होने के कारण कल यानी कि मंगलवार से स्कूल खुलेंगे. करनाल में आदेश जारी होने के बाद आज से सभी स्कूल खोले गए हैं. करनाल के डीसी उत्तम सिंह ने सोमवार 25 नवंबर 2024 से सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल खोलने के आदेश जारी किए हैं. उन्होंने बताया कि नर्सरी से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूलों को खोलने के आदेश जारी किए गए हैं. इसकी अनुपालना के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं.

Last Updated : 10 minutes ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details

संबंधित ख़बरें