लातेहार: लातेहार जैसे जिले में शांतिपूर्ण और भय मुक्त वातावरण में चुनाव कराना आसान काम नहीं है. लेकिन लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने अपनी कार्यशैली से जिले में काफी हद तक भय मुक्त वातावरण तैयार करने में सफलता पा लिया है. जिले में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए एसपी लगातार नक्सलियों के संभावित ठिकानों में जा रहे हैं. जिससे ग्रामीणों का विश्वास भी पुलिस के प्रति लगातार बढ़ रहा है. वहीं नक्सलियों के हौसले भी पस्त रहे हैं.
दरअसल, लातेहार जिले में चुनाव के दौरान नक्सलियों की गतिविधियां तेज हो जाती थी. चुनाव बहिष्कार और ग्रामीणों को धमकी देना ग्रामीण क्षेत्र के लिए आम बात थी. परंतु इस वर्ष लोकसभा चुनाव में पूरी तरह भय मुक्त वातावरण बनाने को लेकर लातेहार पुलिसद्वारा विशेष रणनीति तैयार की गई है. पुलिस के द्वारा जिले में शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए उन सभी संभावित गांव तथा इलाकों में लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है, जहां नक्सलियों के ठहरने की थोड़ी भी संभावना हो.
एसपी खुद हाथ में हथियार लेकर पुलिसकर्मियों के साथ नक्सलियों के संभावित ठिकानों में जाकर सर्च अभियान चला रहे हैं. जंगलों और पहाड़ों के साथ-साथ सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लगातार ग्रामीणों से मिल रहे हैं और उन्हें मतदान के प्रति जागरूक भी कर रहे हैं. पुलिस के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के मन में अब धीरे-धीरे भय की काली छाया भी मिटने लगी है.
बूढ़ा पहाड़ के इलाकों के अलावा क्रिटिकल बूथ पर विशेष नजर
इधर, इस संबंध में एसपी अंजनी अंजन बताते हैं कि पूरे जिले में भयमुक्त वातावरण तैयार हो और लोग भयमुक्त होकर शांतिपूर्ण माहौल में मतदान करें, इसके लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिले के सभी मतदान मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की पूरी व्यवस्था होगी. क्रिटिकल बूथ पर सुरक्षा व्यवस्था अभेद होगी. वहीं बूढ़ा पहाड़ के इलाके में भी सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई है.
एसपी ने बताया कि पुलिस नक्सलियों के अलावे छोटे-छोटे उग्रवादी संगठन और आपराधिक संगठनों के खिलाफ भी लगातार छापामारी अभियान चला रही है. जिले के सभी इलाकों में सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई है.