झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार पुलिस ने नक्सलियों के नापाक मंसूबे पर फेरा पानी, टीएसपीसी के सात नक्सली हथियार के साथ गिरफ्तार - Naxalites Arrested In Latehar - NAXALITES ARRESTED IN LATEHAR

TSPC naxalites arrested with weapons. लातेहार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने टीएसपीसी से जुड़े सात नक्सलियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. सदर थाना क्षेत्र के ईचाबार टोला के पास ये कार्रवाई हुई है.

Naxalites Arrested In Latehar
पुलिस की गिरफ्त में नक्सली और जानकारी देते लातेहार एसपी अंजनी अंजन. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 24, 2024, 6:48 PM IST

लातेहारः झारखंड के लातेहार में टीएसपीसी के सात नक्सली पकड़े गए हैं. एसपी अंजनी अंजन के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में लातेहार पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से पुलिस ने दो रिवॉल्वर समेत अन्य नक्सली सामान बरामद किया है. नक्सलियों की गिरफ्तारी की पुष्टि लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने की है.

नक्सलियों की गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी देते लातेहार एसपी (वीडियो-ईटीवी भारत)

टीएसपीसी को फिर से एक्टिव करने का किया जा रहा था प्रयास

दरअसल, लातेहार में टीएसपीसी नक्सली संगठन को एक बार फिर खड़ा करने का प्रयास किया जा रहा था. टीएसपीसी नक्सली संगठन के साथ कुछ अपराधी जुड़ गए थे और क्षेत्र में व्यवसायियों और ईंट भट्ठा संचालकों को लगातार लेवी के लिए धमकी दे रहे थे. वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिन्हा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. पुलिस टीम ने एसपी के निर्देशानुसार विभिन्न स्थानों पर नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी.

सदर थाना क्षेत्र के ईचाबार गांव से हुई नक्सलियों की गिरफ्तारी

इसी बीच एसपी को गुप्त सूचना मिली कि सदर थाना क्षेत्र के ईचाबार टोला के पास टीएसपीसी के नक्सली किसी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हो रहे हैं. यह जानकारी मिलने के बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस की टीम ने ईचाबार गांव में छापेमारी की और चारों तरफ से घेराबंदी कर नक्सलियों को धर दबोचा. तलाशी के दौरान नक्सलियों के पास से दो देसी रिवाल्वर के अलावे नक्सली पर्चा समेत अन्य सामग्री बरामद की गई है.
कुछ अपराधी टीएसपीसी से जुड़कर संगठन को दोबारा खड़ा करने की फिराक में थे

इस संबंध में एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि लातेहार में अपराधियों के द्वारा एक बार फिर से टीएसपीसी नक्सली संगठन को सक्रिय करने का प्रयास किया जा रहा था. जेल से निकले दीपक उरांव और इस्लाम अंसारी नामक अपराधी टीएसपीसी नक्सली संगठन से जुड़कर कुछ अन्य अपराधियों को अपने साथ जोड़ रहे थे.

व्यवसायियों और भट्ठा संचालकों से करते थे लेवी की डिमांड

इन अपराधियों के द्वारा छोटे व्यवसायियों और भट्ठा संचालकों से रंगदारी और लेवी की मांग की जा रही थी. एसपी ने बताया कि कुछ व्यवसायियों ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी. इसके बाद पुलिस ने नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों में लातेहार थाना क्षेत्र निवासी दीपक उरांव, इस्लाम अंसारी, रूपेश कुमार, सुजीत कुमार, रितेश कुमार रवि, संजय भुइयां और पलामू के पांकी थाना क्षेत्र निवासी अजय सिंह शामिल हैं.

नक्सलियों की गिरफ्तारी में इनकी रही भूमिका अहम

नक्सलियों की गिरफ्तारी में पुलिस इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार के अलावे सब इंस्पेक्टर रंजन कुमार पासवान, धर्मवीर सिंह, कुबेर प्रसाद देव, रविंद्र महली, उमापद महतो समेत अन्य पुलिस अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही.

ये भी पढ़ें-

नक्सली संगठन टीएसपीसी का खौफनाक चेहरा! TSPC के खिलाफ बनाई गई है स्पेशल टीम - Naxalite organization TSPC

लातेहार में हथियार के साथ टीएसपीसी का सबजोनल कमांडर गिरफ्तार, 20 नक्सली घटनाओं का है आरोपी

Naxalite Arrested in Latehar: हथियार के साथ टीएसपीसी के 6 उग्रवादी गिरफ्तार, पहले से दर्ज हैं कई मामले

ABOUT THE AUTHOR

...view details