लातेहारःपुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के शूटर समेत चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में हरियाणा का रहने वाला अश्विनी कुमार और प्रिंस कुमार, चंदवा निवासी उमेश कुमार सिंह और सर्विस कुमार यादव शामिल है. चारों अपराधी लातेहार के एक व्यवसायी की हत्या करने की योजना बना रहे थे. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से अफीम और गांजा बरामद किया है.
गुप्त सूचना पर पुलिस ने की छापेमारी
अपराधियों की गिरफ्तारी की पुष्टि डीएसपी अरविंद कुमार ने की है. उन्होंने बताया कि लातेहार एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के सासंग गांव के पास कुछ अपराधी जमा हुए हैं और किसी व्यवसायी की हत्या की योजना बना रहे हैं.
जानकारी देते डीएसपी अरविंद कुमार. (वीडियो-ईटीवी भारत) चार अपराधी गिरफ्तार, बाकी फरार
सूचना मिलने के बाद डीएसपी अरविंद कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई. पुलिस टीम जब रामपुर मोड़ के पास पहुंची तो वहां देखा कि सात-आठ लोग अंधेरे में खड़े हैं. पुलिस को देखते ही सभी लोग भागने लगे. जिनमें चार अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा.
व्यवसायी की हत्या करने पहुंचे थे अपराधी
पुलिस की पूछताछ में हरियाणा निवासी अश्विनी कुमार ने बताया कि वह और उसका साथी प्रिंस कुमार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए काम करते हैं और कई बार जेल भी जा चुके हैं. अपराधी अश्विनी कुमार ने बताया कि लातेहार में उसे राहुल सिंह नामक शख्स एक व्यवसायी को गोली मारने के लिए बुलाया था.
अपराधियों के पास से गांजा और अफीम बरामद
पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से गांजा और अफीम बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से लगभग ढाई किलो गांजा और 25 ग्राम अफीम मिला है. हालांकि तलाशी के दौरान अपराधियों के पास से किसी प्रकार का कोई हथियार पुलिस को नहीं मिला है. पुलिस का कहना है कि फरार अपराधियों के पास संभवतः हथियार होगा. पुलिस फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
इस संबंध में डीएसपी अरविंद कुमार ने बताया कि अपराधियों के द्वारा अपने उपयोग के लिए गांजा और अफीम रखा गया था. पुलिस इस बिंदु पर भी छानबीन कर रही है.
लातेहार में लॉरेंस बिश्नोई गैंग की एंट्री
गिरफ्तार अपराधियों का यदि सचमुच लॉरेंस बिश्नोई गैंग से संबंध है तो यह लातेहार के लिए काफी गंभीर बात है. जिले में पहली बार लॉरेंस बिश्नोई गैंग के अपराधियों की एंट्री लातेहार में हुई है. हालांकि पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.
प्रेस वार्ता के दौरान डीएसपी अरविंद कुमार, डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम, पुलिस अवर निरीक्षक आनंद कुमार रवि समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें-
लॉरेंस बिश्नोई बना कुख्यात गैंगस्टर अमन साव का खास, जेल से ही दोनों फैला रहे हैं सनसनी - Lawrence Bishnoi and Aman Saw
लातेहार पुलिस ने शिवराज सिंह को किया गिरफ्तार, 5 लाख रुपए का था इनाम - POLICE ARRESTED JJMP NAXALITE
लातेहार में पीएलएफआई के कमांडर समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार, लेवी वसूलने की बना रहे थे योजना - Naxalites arrested