उदयपुर. पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र की ओर से चार दिवसीय फोटोग्राफी कार्यशाला 21 मई से आयोजित की जाएगी. साथ ही बच्चों में निहित कला प्रतिभा को मुखरित करने और ग्रीष्मावकाश के सदुपयोग के उद्देश्य से केन्द्र की ओर से शिल्पग्राम में लोक-नृत्य और बाल-नाट्य कार्यशाला का आयोजन दिनांक 1 से 20 जून 2024 तक किया जाएगा.
20 मई शाम 4 बजे तक आवेदन करें जमा :पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर के निदेशक फुरकान खान ने बताया कि फोटोग्राफी कार्यशाला में शहर के वरिष्ठ छायाकार राकेश शर्मा 'राजदीप' प्रतिभागियों को बेसिक जानकारी से लेकर प्रोफेशनल फोटोग्राफी के टिप्स साझा करेंगे. इसके अलावा प्रतिभागी रोजाना पोर्ट्रेट, टेबल टॉप, स्टूडियो फोटोग्राफी और केंडिड शॉट्स के प्रैक्टिकल सेशन भी पाएंगे. अंतिम दिन पोस्ट प्रोडक्शन और ऑन स्पॉट फोटो कंपटीशन आकर्षण रहेंगे.
सभी रजिस्टर्ड प्रतिभागियों को केंद्र की ओर से आकर्षक सहभागिता प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे. 24 मई तक चलने वाली कार्यशाला रोजाना सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक दो सत्र में आयोजित होगी. सीमित उपलब्धता वाली इस कार्यशाला के लिए 20 मई शाम 4 बजे तक गणगौर घाट स्थित बागोर की हवेली में केन्द्र की ओर से निर्धारित फॉर्म लेकर आवेदन जमा किए जा सकते हैं.