राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर में फोटोग्राफी कार्यशाला के लिए आवेदन का आज अंतिम अवसर, मंगलवार से शुरू होगा वर्कशॉप - Photography workshop date - PHOTOGRAPHY WORKSHOP DATE

उदयपुर में 21 मई से शुरू हो रहे 4 दिवसीय फोटोग्राफी कार्यशाला के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 मई है. इस कार्यशाला के लिए 20 मई शाम 4 बजे तक गणगौर घाट स्थित बागोर की हवेली में केन्द्र की ओर से निर्धारित फॉर्म लेकर आवेदन जमा किए जा सकते हैं.

उदयपुर में फोटोग्राफी कार्यशाला
उदयपुर में फोटोग्राफी कार्यशाला (ETV Bharat File Photo)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 19, 2024, 10:06 PM IST

उदयपुर. पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र की ओर से चार दिवसीय फोटोग्राफी कार्यशाला 21 मई से आयोजित की जाएगी. साथ ही बच्चों में निहित कला प्रतिभा को मुखरित करने और ग्रीष्मावकाश के सदुपयोग के उद्देश्य से केन्द्र की ओर से शिल्पग्राम में लोक-नृत्य और बाल-नाट्य कार्यशाला का आयोजन दिनांक 1 से 20 जून 2024 तक किया जाएगा.

20 मई शाम 4 बजे तक आवेदन करें जमा :पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर के निदेशक फुरकान खान ने बताया कि फोटोग्राफी कार्यशाला में शहर के वरिष्ठ छायाकार राकेश शर्मा 'राजदीप' प्रतिभागियों को बेसिक जानकारी से लेकर प्रोफेशनल फोटोग्राफी के टिप्स साझा करेंगे. इसके अलावा प्रतिभागी रोजाना पोर्ट्रेट, टेबल टॉप, स्टूडियो फोटोग्राफी और केंडिड शॉट्स के प्रैक्टिकल सेशन भी पाएंगे. अंतिम दिन पोस्ट प्रोडक्शन और ऑन स्पॉट फोटो कंपटीशन आकर्षण रहेंगे.

सभी रजिस्टर्ड प्रतिभागियों को केंद्र की ओर से आकर्षक सहभागिता प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे. 24 मई तक चलने वाली कार्यशाला रोजाना सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक दो सत्र में आयोजित होगी. सीमित उपलब्धता वाली इस कार्यशाला के लिए 20 मई शाम 4 बजे तक गणगौर घाट स्थित बागोर की हवेली में केन्द्र की ओर से निर्धारित फॉर्म लेकर आवेदन जमा किए जा सकते हैं.

पढ़ें.अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर झालावाड़ पहुंचे देसी विदेशी पर्यटक, दुर्लभ पेंटिग देखकर हुए रोमांचित - International Museum Day 2024

उन्होंने बताया कि केन्द्र की ओर से दिनांक 1 जून 2024 से शिल्पग्राम में 9 से 16 वर्ष की आयु वर्ग के लिए बाल-नाट्य एवं लोक-नृत्य कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. वरिष्ठ रंगकर्मी और राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से स्नातक मनोहर तेली और वरिष्ठ लोक-नृत्य प्रशिक्षिका विजयलक्ष्मी आमेटा की ओर से बच्चों को बाल-नाट्य एवं लोक-नृत्य की बारीकियों के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा. साथ ही कार्यशाला के दौरान बाल-नाट्य और लोक-नृत्य की कृतियां तैयार की जाएंगी, जिनका प्रदर्शन समापन अवसर पर किया जाएगा.

समापन 21 जून 2024 को दर्पण सभागार शिल्पग्राम में किया जाएगा. प्रवेश के लिए पंजियन शुल्क 200 रुपए निर्धारित किया गया है. कार्यशाला में प्रवेश पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा. इच्छुक लोग निर्धारित फॉर्म केन्द्र से और केन्द्र की वेबसाइट www.wzccindia.com से प्राप्त कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details