धौलपुर.ऐतिहासिक तीर्थराज मचकुंड पर ऋषि पंचमी के अवसर पर साधु संतों ने मचकुंड सरोवर में शाही स्नान किया. साधु संतों के स्नान के बाद लक्खी मेले का भी आगाज हो गया. छठ तक मेले का आयोजन किया जाएगा.
भगवान रणछोड़ की नगरी धौलपुर में ऐतिहासिक तीर्थराज मचकुंड पर रविवार सुबह साधु संतों के शाही स्नान के बाद मेले की शुरुआत हो गई. साधु संतों द्वारा ध्वजा पताकाएं लगाकर शाही सवारी निकाली. मचकुंड सरोवर पर ब्रह्म बेला में शाही स्नान किया गया. साधु संतों और श्रद्धालुओं द्वारा मचकुंड सरोवर की पूजा अर्चना कर परिक्रमा भी की गई. छठ रात्रि तक मेले का आयोजन किया जाएगा. ऋषि पंचमी से छठ तक मेले का आयोजन किया जाता है. मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान समेत अन्य प्रांतों से श्रद्धालु मचकुंड धाम पर दर्शन करने पहुंचते हैं. भगवान लालडी जगमोहन की श्रद्धालुओं द्वारा सुबह से ही पूजा अर्चना की जा रही है. श्रद्धालुओं द्वारा भंडारे और लंगर भी लगाए जा रहे हैं.