गुरुग्राम :हरियाणा के गुरुग्राम में होटल के मालिक से 2 करोड़ की फिरौती मांगने के मामले में लेडी डॉन मनीषा कौशल को गिरफ्तार किया गया है. वो गैंगस्टर कौशल चौधरी की पत्नी है और उसके गैंग को ऑपरेट कर रही थी.
नीमराना के होटल में करवाई थी फायरिंग :लेडी डॉन ने पुलिस पूछताछ में होटल हाइवे किंग नीमराना, राजस्थान पर फिरौती के लिए फायरिंग करवाने की वारदात को अंजाम देने का खुलासा किया है. इसके अलावा आरोपी महिला ने मानेसर घाटी में पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए 4 आरोपियों को और सेक्टर-29, गुरुग्राम के क्षेत्र से पकड़े गए 1 व्यक्ति को अवैध हथियार उपलब्ध कराने का भी खुलासा किया है.
लेडी डॉन कर रही थी सिंडिकेट को ऑपरेट :गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि लेडी डॉन मनीषा कौशल अपने गैंगस्टर पति कौशल चौधरी के जेल जाने के बाद से पूरे गैंग को ऑपरेट कर रही थी. अभी तक पुलिस की पूछताछ से पता चला है कि लैडी गैंगस्टर पर लगभग आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज है. लगातार देश के अलग-अलग राज्यों में ये लेडी गैंगस्टर होटल संचालकों से रंगदारी मांग रही थी.
2 करोड़ की मांगी थी रंगदारी :गुरूग्राम के एक नामी होटल राव होटल के संचालक से भी लेडी डॉन ने रंगदारी मांगी थी. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज किया था. इसी आधार पर जांच करते हुए पुलिस ने गैंगस्टर कौशल की पत्नी मनीषा कौशल को सेक्टर -9 से गिरफ्तार कर लिया. मनीषा पर लगभग आधा दर्जन के करीब आपराधिक मामले दर्ज हैं. गुरुग्राम की खांडसा मंडी में रंगदारी के मामले में भी मनीषा शामिल थी. लेडी डॉन मनीषा कौशल पंजाब, राजस्थान, दिल्ली और हरियाणा में अपना गैंग चला रही थी. फिलहाल पुलिस ने अब 6 दिन की रिमांड पर लेकर मनीषा से पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस को उम्मीद है कि इस गैंग से संबंधित तमाम ऐसी जानकारियां पुलिस के हाथ लग जाएगी जिससे अब कौशल गैंग पर और नकेल कसने में भी मदद मिलेगी.