चरखी दादरी: हरियाणा के चरखी दादरी जिले के सरकारी कार्यालयों में सफाई अभियान की जमकर धज्जियां उड़ती दिखाई दे रही हैं. जिले में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने वाले सरकारी विभाग खुद ही सफाई को लेकर गंभीर नहीं हैं. चरखी दादरी के लघु सचिवालय परिसर में ऐसे कई दफ्तर हैं, जहां कबाड़ और कूड़े के ढेर पड़े हुए हैं. हैरानी की बात यह है कि दफ्तरों में काम करने वाले गंदगी को लेकर गंभीर नहीं दिखाई दे रहे.
चरखी दादरी में सरकारी कार्यालयों में गंदगी का अंबार: चरखी दादरी में लघु सचिवालय परिसर में पार्किंग से लेकर सरकारी कार्यालयों के बाहर धड़ल्ले से कूड़ा फेंका जा रहा है. गुटखा और पान थूके जाने से दीवार लाल हो गए हैं. कबाड़ और कूड़े में गंदा पानी भरने से डेंगू-मलेरिया दस्तक दे सकता है. लेकिन, ऐसा लगता है कि किसी को भी कोई फर्क नहीं पड़ता है. तभी लंबे समय से गंदगी का अंबार है. सफाई के नाम पर लाखों रुपए हो खर्च होने के बाद भी सरकारी कार्यालयों का हाल बेहाल है. नगर परिषद चेयरमैन ने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि जहां सफाई नहीं हो रही है, वहां करवा दी जाएगी.
लघु सचिवालय परिसर में कार्यालयों का हाल बेहाल: बता दें कि केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा जहां स्वच्छ को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है. बावजूद इसके सरकारी इमारतों में गंदगी देखी जा सकती है. तहसील कार्यालय, एडीसी सहित कई ऐसे कार्यालय हैं, जहां पार्किंग से लेकर बाथरूमों के बाहर गंदगी के ढेर लगे हैं.