हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

स्वच्छता अभियान का मजाक! चरखी दादरी में सरकारी कार्यालयों में गंदगी का अंबार, दफ्तर के बाहर कूड़े के ढेर - चरखी दादरी में सरकारी कार्यालय

Cleanliness in Government Offices in Charkhi Dadri: हरियाणा के चरखी दादरी में सरकार कार्यलयों में इन दिनों स्वच्छता अभियान एक मजाक बनकर रह गया है. कार्यालय के अंदर और बाहर गंदगी का अंबार है.

charkhi dadri garbage problem
चरखी दादरी में सरकारी कार्यालयों में गंदगी का अंबार

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 12, 2024, 2:27 PM IST

चरखी दादरी: हरियाणा के चरखी दादरी जिले के सरकारी कार्यालयों में सफाई अभियान की जमकर धज्जियां उड़ती दिखाई दे रही हैं. जिले में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने वाले सरकारी विभाग खुद ही सफाई को लेकर गंभीर नहीं हैं. चरखी दादरी के लघु सचिवालय परिसर में ऐसे कई दफ्तर हैं, जहां कबाड़ और कूड़े के ढेर पड़े हुए हैं. हैरानी की बात यह है कि दफ्तरों में काम करने वाले गंदगी को लेकर गंभीर नहीं दिखाई दे रहे.

चरखी दादरी में सरकारी कार्यालयों में गंदगी का अंबार: चरखी दादरी में लघु सचिवालय परिसर में पार्किंग से लेकर सरकारी कार्यालयों के बाहर धड़ल्ले से कूड़ा फेंका जा रहा है. गुटखा और पान थूके जाने से दीवार लाल हो गए हैं. कबाड़ और कूड़े में गंदा पानी भरने से डेंगू-मलेरिया दस्तक दे सकता है. लेकिन, ऐसा लगता है कि किसी को भी कोई फर्क नहीं पड़ता है. तभी लंबे समय से गंदगी का अंबार है. सफाई के नाम पर लाखों रुपए हो खर्च होने के बाद भी सरकारी कार्यालयों का हाल बेहाल है. नगर परिषद चेयरमैन ने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि जहां सफाई नहीं हो रही है, वहां करवा दी जाएगी.

लघु सचिवालय परिसर में कार्यालयों का हाल बेहाल: बता दें कि केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा जहां स्वच्छ को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है. बावजूद इसके सरकारी इमारतों में गंदगी देखी जा सकती है. तहसील कार्यालय, एडीसी सहित कई ऐसे कार्यालय हैं, जहां पार्किंग से लेकर बाथरूमों के बाहर गंदगी के ढेर लगे हैं.

वहीं, पूर्व जिला बार प्रधान सुरेंद्र मेहड़ा, अधिवक्ता ओमप्रकाश पंवार, युद्धवीर सिंह सहित स्थानीय लोगों का कहना है कि लघु सचिवालय में बने सरकारी कार्यालयों में गंदगी का अंबार है. इसे साफ करने वाला कोई नहीं है. उन्होंने कहा कि बाथरूम की सफाई भी नहीं की जा रही है. वहीं, बाथरूम को स्टोर रूम बना दिया गया है. ऐसे में कार्यालय आने वाले लोगों को आए दिन भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि इस बाबत कई बार आला अधिकारियों से मांग उठाई है लेकिन अभी तक स्थिति जस की तस बनी हुई है.

नगर परिषद के चेयरमैन कार्य़ालय में गंदगी से अंजान:वहीं, नगर परिषद के चेयरमैन बखशी सैनी कहते हैं 'कार्यालयों में गंदगी के ढेर लगने का मामला अभी संज्ञान में नहीं है. फिर भी जहां सफाई नहीं हुई या नहीं हो रही है, वहां सफाई व्यवस्था दुरुस्त करवा दी जाएगी. सफाई को लेकर लघु सचिवालय परिसर में स्थित कार्यालयों के लिए सफाई कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं. जहां सफाई नहीं हो रही है, उस क्षेत्र के कॉन्ट्रेक्टर को नोटिस भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ें:किसानों के दिल्ली कूच से पहले हरियाणा के जींद में 4 जगह थ्रीलेयर बैरिकेड्स, धारा- 144 के साथ इंटरनेट सेवा बंद

ये भी पढ़ें:किसानों के दिल्ली कूच से पहले हरियाणा के बॉर्डर छावनी में तब्दील, ड्रोन से रखी जा रही निगरानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details