राजनांदगांव :राजनांदगांव शहर के चिखली पुलिस चौकी के पास अस्पताल के करीब प्लाटिंग का काम चल रहा है. इस प्रोजेक्ट में एक माह से झुग्गी बस्ती में निवास करने वाला 35 वर्षीय जागेश्वर साहू काम कर रहा था. इस दौरान आज उसे प्लाटिंग वाली जगह पर लोहे का खंबा गाड़ना था. जागेश्वर ने गड्ढा खोदने के बाद लोहे का खंबा लाकर उसे गाड़ना शुरु किया.लेकिन इस दौरान उसने प्लाट के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन तार को नहीं देखा. लोहे का खंबा हाईटेंशन की तार को छू गया.जिसके बाद जागेश्वर और उसके साथ काम करने वाली महिला दोनों खंबे से चिपक गए.
हाईटेंशन तार से टच हुआ पोल, फिर दिल दहला देने वाला मंजर आया सामने - Labourer dies of electrocution
Labourer dies of electrocution चिखली पुलिस चौकी क्षेत्र में मजदूर की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई.वहीं मजदूर की साथ काम करने वाली महिला गंभीर रुप से घायल हो गई है. मामले की सूचना के बाद पुलिस ने जांच कार्रवाई शुरू की है. high tension wire Accident
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : May 15, 2024, 7:28 PM IST
साथी मजदूरों ने पहुंचाया अस्पताल :मजदूर जागेश्वर साहू के करंट की चपेट में आने के बाद आसपास कार्य कर रहे मजदूरों ने उसे तत्काल संजीवनी अस्पताल पहुंचाया गया जहां.जागेश्वर साहू को मृत घोषित कर दिया गया.वहीं घायल महिला का उपचार किया जा रहा है.
मृतक घर में अकेला कमाने वाला था :घटनास्थल पर काम कर रहे मनोज कुमार साहू ने बताया कि आसपास काम करने वाले लोगों की चीख पुकार सुनकर जब वह मौके पर पहुंचा. उसने देखा एक मजदूर की मौत हो चुकी थी और महिला मजदूर घायल थी. वहीं इस हादसे की सूचना मिलने के बाद मृतक के मोहल्ले वासी भी मौके पर पहुंचे.मृतक की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने और उसके दो छोटे बच्चे होने के कारण अब सभी उचित मुआवजे की मांग पर अड़े हैं. चिखली पुलिस को मामले की सूचना मिलने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी है. चिखली पुलिस चौकी प्रभारी नरेश बंजारे ने कहा कि इस मामले में मर्ग कायम किया गया है और घटना की जांच की जा रही है.