दिल्ली

delhi

अलीपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग 44 के निर्माण के दौरान मिट्टी धंसी, तीन मजदूरों को किया गया रेस्क्यू

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 4, 2024, 7:00 AM IST

Laborers rescued after accident: दिल्ली के अलीपुर में अडंरपास में मिट्टी खिसकने से तीन मजदूर दब गए. इसके बाद पुलिस, एंबुलेंस और दमकल विभाग की टीम ने मजदूरों को रेस्क्यू किया.

laborers rescued after accident
laborers rescued after accident

नई दिल्ली:बाहरी दिल्ली के अलीपुर इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग 44 के निर्माण के दौरान मिट्टी धंसने की घटना सामने आई है. अंडरपास में मिट्टी खिसकने के चलते तीन मजदूर दब गए. लोगों ने बताया कि जिस वक्त हादसा हुआ, उस वक्त मजदूर वहां काम कर रहे थे. घटना के बाद लोगों ने दिल्ली पुलिस, एंबुलेंस और दमकल विभाग को बिना समय गंवाए सूचना देकर मौके पर बुलाया.

सूचना मिलने के कुछ देर बाद ही पुलिस, एंबुलेंस व अग्निशमन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और तीनों मजदूरों को बचाने में जुट गए. इसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद मजदूरों को वहां से बाहर निकाला गया और राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां फिलहाल उनका उपचार चल रहा है. वहीं इस प्रोजेक्ट के अधिकारियों की भी बड़ी लापरवाही सामने आई है. दरअसल जिस जगह यह पूरा हादसा हुआ वहां पर मिट्टी को रोकने के लिए कोई भी उपकरण नहीं लगाया गया था. इसी की वजह से मिट्टी खिसकी और तीनों मजदूर उसमें दब गए.

यह भी पढ़ें-कालकाजी मंदिर हादसा: पुलिस ने दो आयोजकों को किया गिरफ्तार, जांच जारी

इससे पहले दिल्ली के बादली इलाके के सीरसपुर गांव में एक गोदाम की दीवार गिरने का मामला सामने आया था. घटना में पांच लोग दब गए थे, जिन्हें दिल्ली पुलिस की टीम ने रेस्क्यू किया था. इस घटना में एक की मौत हो गई थी, जबकि चार अन्य घायल हो गए थे. बताया गया कि इमारत जर्जर स्थिति में होने के चलते यह हादसा हुआ था.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के बादली में दीवार गिरने से बड़ा हादसा, एक की मौत, चार घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details