नई दिल्ली:बाहरी दिल्ली के अलीपुर इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग 44 के निर्माण के दौरान मिट्टी धंसने की घटना सामने आई है. अंडरपास में मिट्टी खिसकने के चलते तीन मजदूर दब गए. लोगों ने बताया कि जिस वक्त हादसा हुआ, उस वक्त मजदूर वहां काम कर रहे थे. घटना के बाद लोगों ने दिल्ली पुलिस, एंबुलेंस और दमकल विभाग को बिना समय गंवाए सूचना देकर मौके पर बुलाया.
सूचना मिलने के कुछ देर बाद ही पुलिस, एंबुलेंस व अग्निशमन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और तीनों मजदूरों को बचाने में जुट गए. इसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद मजदूरों को वहां से बाहर निकाला गया और राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां फिलहाल उनका उपचार चल रहा है. वहीं इस प्रोजेक्ट के अधिकारियों की भी बड़ी लापरवाही सामने आई है. दरअसल जिस जगह यह पूरा हादसा हुआ वहां पर मिट्टी को रोकने के लिए कोई भी उपकरण नहीं लगाया गया था. इसी की वजह से मिट्टी खिसकी और तीनों मजदूर उसमें दब गए.