पलामू:जिले के पड़वा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 75 पर सड़क हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि चार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल मजदूरों को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद गुस्साए मजदूरों ने नेशनल हाईवे 75 को जाम कर दिया. बाद में पुलिस और अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद जाम हटाया गया.
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि रांची से मुडीसेमर को जोड़ने वाली सड़क नेशनल हाईवे 75 के चौड़ीकरण का काम चल रहा है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण अपनी देखरेख में निर्माण कार्य करा रहा है. मजदूरों से भरी एक गाड़ी नेशनल हाईवे निर्माण कार्य के लिए पलामू के पड़वा थाना क्षेत्र जा रही थी. इसी क्रम में गाड़ी असंतुलित होकर पलट गयी. इस हादसे में मजदूर कमल मेहता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए.
पुलिस और ग्रामीणों ने घायल मजदूरों को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया है. हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों और मजदूरों ने नेशनल हाईवे 75 को जाम कर दिया. ग्रामीण और मजदूर मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा और नौकरी की मांग कर रहे थे. घटना की सूचना पाकर पड़वा थाना प्रभारी चन्द्रशेखर यादव के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंची.
पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया, जिसके बाद जाम हटा. पड़वा थाना प्रभारी चन्द्रशेखर यादव ने घटना की पुष्टि की है.