उज्जैन। हामू खेड़ी स्थित शिवधाम कॉलोनी निवासी रवि सराठे किर्गिस्तान में फंसे हुए थे. अब किर्गिस्तान से दस छात्रों में से पांच उज्जैन लौट आए हैं. वहीं, मुख्यमंत्री ने भी छात्रों से बात की थी. उज्जैन के हामू खेड़ी स्थित शिवधाम कॉलोनी निवासी रवि सराठे ने वहीं का आंखों देखा मंजर बयान किया. उन्होंने बताया कि वहां के हालात काफी डरावने हैं. स्थिति यह है कि डर के कारण उन्हें भारत भी दूसरे देश से घूमकर आना पड़ा. बता दें कि रवि बिश्केक के एशियन मेडिकल इंस्टिट्यूट में MBBS थर्ड ईयर के छात्र हैं.
कई देशों से घूमकर भारत पहुंचे छात्र
किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में 13 मई को मिस्र और अरबों के बीच लड़ाई के बाद हिंसा भडक गई थी. रवि सराठे ने बताया कि ''शुरुआत में तो बहुत डर लग रहा था, क्योंकि बिश्केक में हो रही लड़ाई और वहां के हालात देखकर हम लोग बहुत घबरा गए थे. हम पांचों छात्र बिश्केक से बस द्वारा कजाकिस्तान गए. वहां पर अलमाटी की हमारी फ्लाइट थी. अलमाटी से अबूधाबी और अबुधाबी से दिल्ली लेंड हुए. उसने कहा कि आगे कि एजुकेशन का तो हमें आइडिया नहीं. कॉलेज ने बोला है कि क्लासें ऑनलाइन चलेगी अब आगे क्या होने वाला है हमें भी नहीं पता.''
Also Read: |