ED से डरकर बीजेपी में शामिल हुए नवीन जिंदल? सुनिए क्या जवाब दिया - NAVEEN JINDAL ON ED - NAVEEN JINDAL ON ED
NAVEEN JINDAL ON ED: बीजेपी से लोक सभा उम्मीदवार बनने के बाद पहली बार नवीन जिंदल कुरुक्षेत्र पहुंचे. उनके साथ मुख्यमंत्री नायब सैनी भी मौजूद रहे. उन्होंने ईडी के डर से बीजेपी ज्वाइन करने के सवाल का भी जवाब दिया. साथ ही करीब 10 साल बाद अचानक रानजीति में आने के बारे में भी बोले.
कुरुक्षेत्र: मशहूर उद्योगपति और कांग्रेस पार्टी के पूर्व सांसद नवीन जिंदल अब बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. बीजेपी में शामिल होते ही महज 24 घंटे के अंदर बीजेपी ने नवीन जिंदल को कुरुक्षेत्र लोक सभा सीट से उम्मीदवार घोषित कर दिया. नवीन जिंदल पर यही बीजेपी कांग्रेस सरकार के दौरान कोयला घोटाले का आरोप लगाती रही है. इसीलिए अब विपक्ष नवीन जिंदल पर हमला कर रहा है और कह रहा है कि वो ईडी से डरकर बीजेपी में शामिल हो गये हैं.
ईडी पर क्या बोले नवीन जिंदल- बीजेपी से लोकसभा उम्मीदवार घोषित होने के बाद पहली बार चुनाव प्रचार के लिए कुरुक्षेत्र पहुंचे नवीन जिंदल मीडिया से रू-ब-रू हुए. इस दौरान उनसे ये भी सवाल किया गया कि आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सुशील गुप्ता ने आरोप लगाया है कि नवीन जिंदल ईडी से डरकर बीजेपी में शामिल हो गये हैं. इस सवाल पर मुस्कुराते हुए नवीन जिंदल ने कहा कि उनके बारे में चाहे जो कुछ कहा जाए लेकिन वो अपने विरोधियों के बारे में बुरा नहीं बोलते. इतना कहकर वो आगे चल दिए.
10 साल से राजनीति से दूर हैं जिंदल- अचानक बीजेपी में शामिल हुए और लोक सभा सीट से उतरकर नवीन जिंदल ने इस चुनाव को बेहद रोमांचक बना दिया है. 2014 के चुनाव लोक सभा चुनाव में नवीन जिंदल कांग्रेस के टिकट पर बीजेपी के राजकुमार सैनी से चुनाव हार गये थे. उसके बाद वो राजनीति से लगभग दूर रहे. इस दौरान करीब 10 साल से वो फील्ड में नजर नहीं आये. अचानक उन्होंने दिल्ली में बीजेपी ज्वाइन कर ली और बीजेपी ने उन्हें टिकट दे दिया.
10 साल बाद राजनीति में आने पर क्या बोले- बुधवार को कुरुक्षेत्र से लोकसभा से प्रत्याशी बनाने के बाद पहली बार वो मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ भाजपा जिला कार्यालय कपिल कमल पहुंचे थे. इस दौरान उनके मुख्यमंत्री नायब सैनी भी मौजूद रहे. 10 साल के लंबे समय के बाद अचानक राजनीति में आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं कुछ समय के बाद जरूर आया हूं लेकिन मेरा वजन भी उतना ही है और मेरी कमर भी उतनी ही है, तो मैं फिट हूं और अभी भी युवा हूं. मैं यहां सकारात्मक राजनीति करने आया हूं.
कौन हैं नवीन जिंदल: नवीन जिंदल मशहूर उद्योगपति ओम प्रकाश जिंदल के बेटे हैं. नवीन कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से 2004 और 2009 के लोक सभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर सांसद रह चुके हैं. नवीन जिंदल के पिता ओपी जिंदल भी सक्रिय राजनीति में रहे हैं. ओपी जिंदल हिसार विधानसभा सीट से 1991, 1996, 2000 और 2005 में विधायक रह चुके हैं.
प्लेन क्रैश में हुई ओपी जिंदल की मौत- 2005 में की भूपेंद्र हुड्डा की पहली सरकार में ओपी जिंदल मंत्री बने थे. मंत्री बनने के करीब 25 दिन बाद ही 2005 में प्लेन क्रैश में उनकी मौत हो गई थी. मौत के समय वो हरियाणा के ऊर्जा मंत्री थे. उनके साथ तत्कालीन कृषि मंत्री और बंसीलाल के बेटे सुरेंद्र कुमार की भी मौत हुई थी. ओपी जिंदल के बाद नवीन जिंदल की मां सावित्री जिंदल हिसार सीट से कांग्रेस की विधायक बनीं. नवीन जिंदल परिवार मूलरूप से हिसार का रहने वाला है. उनका घर कुरुक्षेत्र में भी है.