कुरुक्षेत्र: हरियाणा की कुरुक्षेत्र लोकसभा पर तीन राजनीतिक पार्टियां उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी हैं. इंडिया गठबंधन की तरफ से इस सीट पर आम आदमी पार्टी के हरियाणा अध्यक्ष सुशील गुप्ता को टिकट दिया गया है. ईटीवी भारत ने डॉक्टर सुशील गुप्ता से विशेष बातचीत में जाना कि किन मुद्दों पर वो कुरुक्षेत्र लोकसभा में चुनाव लड़ रहे हैं. कौन से वो मुद्दे हैं जिन पर वो काम करेंगे.
'शिक्षा व चिकित्सा व्यवस्था को किया जाएगा दुरुस्त': कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर सुशील गुप्ता ने ईटीवी भारत के साथ बातचीत कहा "भारतीय जनता पार्टी के द्वारा कुरुक्षेत्र लोकसभा में शिक्षा और चिकित्सा पर बिल्कुल भी जोर नहीं दिया गया है. कुरुक्षेत्र लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी ने अपने कार्यकाल में एक भी सरकारी कॉलेज खोलने का काम नहीं किया. चिकित्सा के क्षेत्र में भी कोई विकास नहीं किया. यहां डॉक्टरों की संख्या भी पूरी नहीं है. वहीं अस्पताल में इलाज के लिए सरकारी मशीनरी की भी कमी है. सभी मुद्दों को लेकर हम कुरुक्षेत्र लोकसभा की जनता के बीच में जा रहे हैं." सुशील गुप्ता ने कहा कि जीत हासिल करने के बाद और इंडिया गठबंधन की सरकार बनने के बाद. इन सभी चीजों को दुरुस्त किया जाएगा.
कुरुक्षेत्र को दिलाएंगे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान: सुशील गुप्ता ने ईटीवी भारत के साथ बातचीत में दावा किया "कुरुक्षेत्र में गीता महोत्सव के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन किया जाता है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुरुक्षेत्र को दर्शाने में कोई महत्वपूर्ण काम नहीं किया. हम कुरुक्षेत्र को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दर्शाने का काम करेंगे. कुरुक्षेत्र लोकसभा में सड़कों को दुरुस्त किया जाएगा. जाम की व्यवस्था से निपटे के लिए रिंग रोड बनाया जाएगा. कुरुक्षेत्र लोकसभा में सड़कों का हाल खस्ता है. कुरुक्षेत्र में कहीं भी निकल कर देख लो, जाम की व्यवस्था बनी रहती है. सड़कें टूटी हुई पड़ी हैं. जिन्हें ठीक किया जाएगा." उन्होंने कहा कि यहां से सांसद चुने जाने के बाद सड़कों को दुरुस्त करेंगे. शहर में जाम की समस्या को दूर करने के लिए कुरुक्षेत्र में रिंग रोड बनाने का काम किया जाएगा.
नेताओं के विरोध पर दी प्रतिक्रिया: हरियाणा में कई जगह जेजेपी और बीजेपी नेताओं का विरोध हुआ है. ग्रामीणों ने नेताओं को गांव में नहीं घुसने दिया. इसपर सुशील गुप्ता ने कहा कि बीजेपी ने किसानों के ऊपर बहुत ज्यादा अत्याचार किया है. किसान अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करते थे, लेकिन सरकार के कहने पर पुलिस ने उनके ऊपर लाठियां बरसाई हैं. अब उसका परिणाम उनको चुनाव में दिखने को मिल रहा है. जहां भी पूरे हरियाणा में गांव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार वोट मांगने के लिए जाते हैं. वहां पर उनका विरोध का सामना करना पड़ता है. भाजपा के प्रति किसानों में काफी रोष है. हमारी सरकार बनने पर किसान को समृद्ध बनाने का काम किया जाएगा.