हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हुड्डा पर कार्रवाई को लेकर कुमारी शैलजा का बयान, कहा- ED को बीजेपी ने बनाया राजनीतिक हथियार - किरण चौधरी

Kumari Shailja on ED Action: फतेहाबाद में कुमारी शैलजा ने कहा कि बीजेपी ईडी राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रही है. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर भी निशाना साधा. साथ ही इंडी गठबंधन से बीजेपी में वापसी करने वाले नीतिश कुमार पर भी हमला बोला है.

Kumari Shailja on ED Action:
Kumari Shailja on ED Action:

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 29, 2024, 9:55 PM IST

फतेहाबाद:हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर लगातार हो रही ईडी की कार्रवाई को लेकर कुमारी शैलजा ने बीजेपी पर निशाना साधा. शैलजा ने कहा कि बीजेपी ईडी का गलत इस्तेमाल कर रही है. बीजेपी ईडी का आईटी का और सीबीआई का गलत इस्तेमाल कर रही है. ईडी को जिस तरीके से पावर दी गई है वो सबको साफ नजर आ रही है. बीजेपी ईडी को राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रही है.

इंडिया गठबंधन को लेकर कुमारी शैलजा ने कहा कि नीतीश का गठबंधन छोड़कर जाना और बीजेपी की झोली में बैठ जाना एक सोची समझी साजिश है. लोग नीतीश कुमार को माफ नहीं करेंगे. नीतीश कुमार ने लोगों को धोखा दिया है. जिस पर कभी विश्वास नहीं किया जा सकता. बार बार धोखा देने वालों के लिए अंतिम दरबार जनता का ही होता है. जनता उन्हें माफ नहीं करेगी.

बेरोजगारी के मुद्दे पर कुमारी शैलजा ने कहा कि सबसे बड़ा धोखा केंद्र सरकार ने किया है. अभी तक सरकार को 30 करोड़ युवाओं को नौकरी दे देनी चाहिए थी. कितने लोगों की ओवर एज हो गई है. हरियाणा में पेपर लीक, भर्ती घोटाला बार-बार होता रहा है. सदन में युवाओं की नौकरी पर सवाल किया तो 1 लाख से ज्यादा युवाओं को नौकरी देने की बात सरकार ने कही थी. लेकिन अभी कुछ दिन पहले सीएम मनोहर लाल कहते हैं कि 30 लाख से ज्यादा युवाओं को रोजगार दिया गया है. साफ दिखता है कि सरकार कैसे जनता को बरगला रही है.

बता दें कि SRK ग्रुप की जन संदेश यात्रा सोमवार को फतेहाबाद के गांव किरढान पहुंची. इस दौरान कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा और किरण चौधरी ने जनता को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि फतेहाबाद के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस की जन संदेश यात्रा जाएगी.

ये भी पढ़ें:ED के रडार पर हरियाणा के पूर्व CM भूपेंद्र हुड्‌डा, 14 दिन में दूसरी बार पूछताछ, सैनी बोले- भ्रष्टाचार हुआ तो ED बुलाएगी

ये भी पढ़ें:करनाल पुलिस ने बैंक कर्मी की हत्या के मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details