फतेहाबाद:हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर लगातार हो रही ईडी की कार्रवाई को लेकर कुमारी शैलजा ने बीजेपी पर निशाना साधा. शैलजा ने कहा कि बीजेपी ईडी का गलत इस्तेमाल कर रही है. बीजेपी ईडी का आईटी का और सीबीआई का गलत इस्तेमाल कर रही है. ईडी को जिस तरीके से पावर दी गई है वो सबको साफ नजर आ रही है. बीजेपी ईडी को राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रही है.
इंडिया गठबंधन को लेकर कुमारी शैलजा ने कहा कि नीतीश का गठबंधन छोड़कर जाना और बीजेपी की झोली में बैठ जाना एक सोची समझी साजिश है. लोग नीतीश कुमार को माफ नहीं करेंगे. नीतीश कुमार ने लोगों को धोखा दिया है. जिस पर कभी विश्वास नहीं किया जा सकता. बार बार धोखा देने वालों के लिए अंतिम दरबार जनता का ही होता है. जनता उन्हें माफ नहीं करेगी.
बेरोजगारी के मुद्दे पर कुमारी शैलजा ने कहा कि सबसे बड़ा धोखा केंद्र सरकार ने किया है. अभी तक सरकार को 30 करोड़ युवाओं को नौकरी दे देनी चाहिए थी. कितने लोगों की ओवर एज हो गई है. हरियाणा में पेपर लीक, भर्ती घोटाला बार-बार होता रहा है. सदन में युवाओं की नौकरी पर सवाल किया तो 1 लाख से ज्यादा युवाओं को नौकरी देने की बात सरकार ने कही थी. लेकिन अभी कुछ दिन पहले सीएम मनोहर लाल कहते हैं कि 30 लाख से ज्यादा युवाओं को रोजगार दिया गया है. साफ दिखता है कि सरकार कैसे जनता को बरगला रही है.