धनबाद:जिले के चिटाही धाम रामराज मंदिर के वार्षिकोत्सव में चल रहे नौ दिवसीय महायज्ञ के दौरान शनिवार रात भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में कवि डॉ. कुमार विश्वास, आनंद महेंद्र, सुदीप भोला, कुशल कौशलेंद्र और प्रीति पांडे ने अपनी कविताओं से लोगों का मनोरंजन किया और राजनीतिक कविताएं सुनाईं.
सम्मेलन में कुमार विश्वास ने कविता के माध्यम से दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार पर कटाक्ष किया. सम्मेलन में आए सभी कवियों की कविताएं सुनकर श्रोताओं की तालियों की गड़गड़ाहट सुनाई दी.
"पराए आंसुओं से आंखे, नम कर रहा हूं मैं, भरोसा आज कल खुद पर भी, कुछ कम कर रहा हूं मैं, बड़ी मुश्किल से जागी थी जमाने की निगाहों में, उसी उम्मीद के मरने का मातम कर रहा हूं मैं, पुरानी दोस्ती को इस नई ताकत से मत तोलो, ये संबंधों की तुरपाई है षड्यंत्रों से मत खेलो, मेरे लहजों की छेनी से गड़े कुछ देवता जो तब, मेरे लफ्जों पर मरते थे वे अब कहते हैं मत बोलो" - कुमार विश्वास
कुमार विश्वास ने कई कविताओं के जरिए दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की करारी हार पर निशाना साधा. आप संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि आज पूरा देश दुर्योधन का नाश देख रहा है, जिसने एक महिला को अपने शीशमहल में बुलाकर उसका अपमान किया. अहंकारी दुर्योधन का पतन हर युग में हुआ है, इस युग में भी हुआ.