हल्द्वानी: बेस अस्पताल में पीपीपी मोड पर संचालित डायलिसिस सेंटर में काफी दिनों से मिल रही शिकायतों के बाद कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत निरीक्षण करने पहुंचे. इसी बीच उन्होंने डायलिसिस सेंटर में मिल रही अव्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए जिम्मेदार अधिकारियों को फटकार लगाई. साथ ही जल्द से जल्द व्यवस्था करने के निर्देश जारी किए.
दीपक रावत बोले अस्पताल में भारी अनियमिताएं:कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि 70 मरीजों का रोजाना डायलिसिस होता है और हालात इतने खराब हैं कि मरीज के लिए एक बेड तक उपलब्ध नहीं है. मरीज को बेड की बजाय गत्तों पर लेटाकर डायलिसिस किया जा रहा है. लिहाजा उन्होंने सख्त निर्देश दिए हैं कि व्यवस्थाओं को तत्काल सुधार लिया जाए और संबंधित एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई के लिए डीजी हेल्थ को रिपोर्ट करने करें.