रुद्रपुर:उत्तराखंड में बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है. खटीमा क्षेत्र में भी भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गये हैं. हर जगह जलभराव की स्थितियां पैदा हो गई हैं. खटीमा में हालातों को देखते हुए कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, डीआईजी योगेन्द्र सिंह रावत ने बाजार, नगला तराई गांव, मेलाघाट जमौट, प्रतापपुर आदि क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया. उन्होंने रेस्क्यू व राहत कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने कहा किसी को भी कतई परेशानी नहीं होने दी जायेगी, लोग संयम व धैर्य से काम लें, सभी को प्रशासन द्वारा राहत पहुंचाई जायेगी.
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कुमाऊं में पिछले 4 दिनों में भारी बारिश हुई है. कल शाम से जलस्तर बढ़ना शुरू हो गया था. चेतावनी की घोषणा भी की गई थी. आज सुबह बहुत भारी बारिश हुई. खटीमा, बनबसा में पिछले 24 घंटों में 430 मिमी बारिश हुई. आज सुबह सीएम स्तर पर इसकी समीक्षा की गई..आज सुबह बचाव अभियान चलाया गया. करीब 400 लोगों को निकाला गया है,
इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कल रात से क्षेत्र में भारी वर्षा के कारण जलभराव हो गया. सुबह से ही रेस्क्यू, राहत बचाव कार्य प्रारंभ कर दिया गया. रेस्क्यू , राहत बचाव कार्य जिला प्रशासन, पुलिस, एनडीआरएफ व एसडीआरएफ के माध्यम से सुचारू है. जलभराव क्षेत्रों से लोगों को निकालने का कार्य सुबह से ही किया जा रहा है. अभी तक प्रशासन, पुलिस व एनडीआरएफ ने लगभग 500 लोगों को रेस्क्यू कर लिया है. उन्होंने बताया जो घर में रहकर ही पानी के कम होने का इंतजार कर रहे है उन्हें खाना-पानी दिया जा रहा है.