कुचामनसिटी :अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर 8 सितंबर को विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित होने वाले दो दिवसीय राष्ट्रीय समारोह में भाग लेने के लिए राजस्थान से 4 शिक्षार्थी, 2 नवसाक्षर एवं 2 स्वयंसेवी शिक्षकों का चयन किया गया है. इनमें से एक नवसाक्षर एवं एक स्वयंसेवी शिक्षक का चयन कुचामनसिटी की ग्राम पंचायत चारणवास से किया गया है. समारोह में साक्षरता निदेशालय जयपुर के 2 और राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद उदयपुर के 2 अधिकारी भी शिरकत करेंगे.
52 वर्ष की उम्र में परीक्षा पास की :डीडवाना कुचामन जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा ने बताया कि स्वयंसेवी शिक्षक मंगलपुरा ग्राम के निवासी कल्याणमल स्वामी हैं, जिन्होंने छात्र जीवन से ही सम्पूर्ण साक्षरता अभियान में पढ़ाने का कार्य शुरू कर साक्षरता प्रेरक एवं ग्राम रोजगार सहायक के रूप में कार्य करना जारी रखा. सैंकड़ों अशिक्षितों को पढ़ाकर उनका जीवन सफल करने के साथ ही अपनी पत्नी सुन्दर देवी को भी 10वीं तक पढ़ाकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बनाने में मदद की. नवसाक्षर चारणवास ग्राम की निवासी मीरा देवी हैं, जिनको बचपन में कभी स्कूल जाने का मौका नहीं मिला और साक्षरता अभियान में पढ़ना-लिखना सीखकर 52 वर्ष की उम्र में बुनियादी साक्षरता परीक्षा उत्तीर्ण की.