कोटा.ग्रामीण पुलिस ने फर्जी पुलिस निरीक्षक को अवैध रूप से वाहनों को रुकवा उनके वसूली करते हुए पकड़ा है. पुलिस को देखकर आरोपी खेतों में भाग गया, जिसका पीछा करते हुए पुलिस कार्मिकों ने उसे पकड़ लिया. वहीं, फर्जी कांस्टेबल बनकर घूम रहे उसके दो साथी फरार हो गए. पुलिस फिलहाल उनकी तलाश कर रही है. इस मामले में तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
कोटा ग्रामीण एसपी करण शर्मा के अनुसार मोड़क निवासी भरत कुमार ने थाने पर आकर बताया कि वो दरा स्टेशन की तरफ से ट्रक लेकर मोडक गांव आ रहा था. तब एनएच 52 पर अमझार नदी के पास तीन व्यक्तियों ने उसे रुकवाया. इनमें से एक पुलिस की वर्दी में था, जबकि दो सादा वस्त्र में थे. इन्होंने रुकवा कर उससे कागज मांगे और कागज पूरे होने के बावजूद भी गाड़ी को जब्त करने की धमकी दी. हालांकि, परिवादी वहां से मौका पाकर भाग गया औक थाने में आकर इस संबंध में जानकारी दी.
पढ़ें. आयुष्मान भारत योजना के तहत कर रहे थे अवैध वसूली, विभाग ने की कार्रवाई... 3 मोबाइल व फिंगर मशीन भी जब्त
इन्हें दबोचा, ये हुए फरार :सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्हें देखकर तीनों आरोपी खेतों की तरफ भागने लगे. इसपर पुलिस ने पीछा करके एक को दबोच लिया. आरोपी ने पुलिस इंस्पेक्टर की वर्दी पहन रखी थी, जो कोटा शहर के रेलवे कॉलोनी के देवली माचियान निवासी शिवा उर्फ गुड्डू छीपा है. वहीं, दो व्यक्ति सादा वस्त्रों में थे, जो फरार होने में कामयाब हो गए. इनमें कोटा शहर के अनंतपुरा निवासी साजिद पुत्र रफीक और कोटा जिले के रूपाहेड़ा देवली मांझी निवासी मुरारी बैरवा शामिल हैं.
मोड़क थानाधिकारी योगेश कुमार का कहना है कि क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर बनकर आने जाने वाले वाहन चालकों को रुकवाकर धमकी देकर अवैध वसूली करने की शिकायत मिली थी. इस पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह आरोपी वाहन चालकों को धमकाकर अवैध वसूली कर रहे थे. आरोपी पुलिस की वर्दी पहन कर घूमते थे. पुलिस ने आरोपी शिव गुड्डू, साजिद और मुरारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.