राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोचिंग विजिट पर आने वाले पेरेंट्स को रहना और खाना फ्री, कोटा हॉस्टल एसोसिएशन ने की घोषणा - KOTA HOSTEL ASSOCIATION

कोटा में बच्चों का एडमिशन कराने के लिए आने वाले पेरेंट्स का अब हॉस्टलों में एक दिन का रहना व खाना फ्री होगा.

Kota Hostel Association
कोटा में एक कोचिंग में बच्चे और छात्रावास (ETV Bharat Kota)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 28, 2024, 8:20 PM IST

कोटा:मेडिकल और इंजीनियरिंग कोंचिंग संस्थानों में बच्चों का एडमिशन कराने के लिए देशभर से पेरेंट्स कोटा आते हैं. इन पेरेंट्स को सुविधा देने के लिए कोटा हॉस्टल एसोसिएशन ने अभियान की शुरुआत की है. इसके तहत उन्हें एक दिन का रहना व खाना फ्री उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि वे निश्चिंत होकर यहां बच्चों का दाखिला करा सकें. कोटा हॉस्टल एसोसिएशन ने इसकी घोषणा की है.

एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन मित्तल का कहना है कि बच्चों का कोटा में एडमिशन कराने आने वाले पेरेंट्स सबसे पहले तो रहने और खाने की सुविधा को लेकर ही परेशान रहते हैं. इस परेशानी से मुक्ति के लिए उन्होंने यह विशेष अभियान चलाया है, ताकि वे अपने बच्चों का दाखिला आसानी से करा सके और उन्हें हॉस्टल और कोचिंग विजिट के लिए पर्याप्त समय मिले सके. मित्तल का कहना था कि एसोसिएशन से जुड़े हुए सभी हॉस्टल संचालक यह सुविधा पेरेंट्स को मुहैया कराएंगे. इसके लिए सभी ने सहमति दे दी है.

पढ़ें: कोटा में हॉस्टल कर्मचारियों के लिए शुरू हुई क्यूपीआर गेटकीपर ट्रेनिंग, सुसाइड रोकने में होगी मददगार

एसोसिएशन से अधिकांश राजीव गांधी नगर, जवाहर नगर, इलेक्ट्रॉनिक कॉम्प्लेक्स, इंडस्ट्रियल एरिया, इंद्रविहार, तलवंडी और महावीर नगर प्रथम के हॉस्टल संचालक जुड़े हुए हैं. बता दें कि कोटा में हर साल एक लाख से ज्यादा बच्चे पढ़ाई करते हैं. उनके पैरेंट्स उन्हें दाखिला कराने के लिए आते हैं. यह लोग जनवरी-फरवरी से ही आना शुरू हो जाते हैं और बोर्ड परीक्षाओं के बाद इनकी संख्या बढ़ जाती है. फिलहाल विजिट पर आने वाले पेरेंट्स को होटल में रुकने की व्यवस्था करनी होती है. इसके अलावा रहने के लिए हॉस्टल व खाने का मैस को पैसा देना पड़ता है. ऐसे में उन्हें राहत देने और कोटा केयर्स अभियान के तहत यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details