कोटा:मेडिकल और इंजीनियरिंग कोंचिंग संस्थानों में बच्चों का एडमिशन कराने के लिए देशभर से पेरेंट्स कोटा आते हैं. इन पेरेंट्स को सुविधा देने के लिए कोटा हॉस्टल एसोसिएशन ने अभियान की शुरुआत की है. इसके तहत उन्हें एक दिन का रहना व खाना फ्री उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि वे निश्चिंत होकर यहां बच्चों का दाखिला करा सकें. कोटा हॉस्टल एसोसिएशन ने इसकी घोषणा की है.
एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन मित्तल का कहना है कि बच्चों का कोटा में एडमिशन कराने आने वाले पेरेंट्स सबसे पहले तो रहने और खाने की सुविधा को लेकर ही परेशान रहते हैं. इस परेशानी से मुक्ति के लिए उन्होंने यह विशेष अभियान चलाया है, ताकि वे अपने बच्चों का दाखिला आसानी से करा सके और उन्हें हॉस्टल और कोचिंग विजिट के लिए पर्याप्त समय मिले सके. मित्तल का कहना था कि एसोसिएशन से जुड़े हुए सभी हॉस्टल संचालक यह सुविधा पेरेंट्स को मुहैया कराएंगे. इसके लिए सभी ने सहमति दे दी है.